धनबाद-आसपास की 3 खबरें : निरसा में फिर उलझे ठेकेदार व पंचायत प्रतिनिधि, हाथापाई
प्रखंड कार्यालय परिसर में घटिया निर्माण का मामला Maithon : निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ, सीओ व कर्मचारियों के आवास निर्माण में अनिमितता को लेकर ठेकेदार व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच रविवार को भी नोक-झोंक हुई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने निरसा थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया. हालांकि समाचार लिखे […]
प्रखंड कार्यालय परिसर में घटिया निर्माण का मामला
Maithon : निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ, सीओ व कर्मचारियों के आवास निर्माण में अनिमितता को लेकर ठेकेदार व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच रविवार को भी नोक-झोंक हुई. मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों पक्षों ने निरसा थाना पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ज्ञात हो कि शनिवार को निर्माणाधीन आवासीय परिसर के काम में गुणवत्ता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी व उप प्रमुख उमा देवी के नेतृत्व में निर्माण कार्य को बंद करवा दिया था. उस दौरान भी दोनों पक्षों के बीच धक्का- मुक्की हुई थी. बाद में पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया था.
ठेकेदार की ओर से रविवार को दोबारा निर्माण कार्य शुरू कराये जाने की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख, उनके पति सूरज रविदास, उप प्रमुख पति मल्लेश्वरी यादव, भमाल पंचायत के मुखिया पति जोगेंद्र यादव समर्थकों के साथ पहुंचे और काम का विरोध करने लगे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई. प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी ने कहा कि ठेकेदार को पहले ही कह दिया गया था कि विभाग की जांच के बाद काम होगा, इसके बावजूद दबंगई दिखाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर ठेकदार के लोगों ने जाति सूचक शब्द कहकर गाली-गलौज की. वहीं, ठेकेदार के कर्मी दीपू कुमार ने बताया कि काम एस्टीमेट के अनुसार हो रहा है.प्रखंड प्रमुख और उनके लोग कमीशन के लिए बाधा डाल रहे हैं.
कुमारधुबी में मालगाड़ी ब्रेकडाउन, कई ट्रेनें जहां-तहां रुकीं
Chirkunda : कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पश्चि वे-ब्रिज के समीप रविवार की शाम अपरेल लाइन पर लोड मालगाड़ी बेपटरी हो गई. अपलाइन करीब एक घंटे तक बाधित रहने के चलते इस लाइन पर ट्रेनों का परिचाल बाधित रहा. पटना-धनबाद इंटरसिटी, जम्मूतवी एक्सप्रेस, शक्ति पुंज एक्सप्रेस, बरकाकाना ईएमयू पैसेंजर सहित कई कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रही. करीब एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. लोड मालगाड़ी को दूसरी इंजन मंगाकर मुगमा की ओर ले जाया गया. इसके बाद शाम करीब पांच बजे अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लोड मालगाड़ी बराकर से मुगमा की ओर जा रही थी. चढ़ान की वजह से मालगाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी और ब्रेकडाउन हो गई.
शार्ट सर्किट से बिचाली लदे वाहन में लगी आग, जलकर राख
Chirkunda : कुमारधुबी क्षेत्र के छाताडंगाल में बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने के कारण बिचाली लदे वाहन में आग लग गई. देखते ही देखते बिचाली सहित वाहन जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर ओपी प्रभारी पंकज कुमार अग्निशमन वाहन लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. तब तक काफी नुकसान हो चुका था. घटना के संबंध में स्थानीय निवासी मंतोष यादव ने बताया कि वाहन बिचाली लोड कर बांकुड़ा से आया था. उसे छाताडंगाल के खटाल में खाली करना था. छाताडंगाल पहुचते ही वाहन बिजली तार की चपेट में आ गया और आग लग गई.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जेईई एडवांस में चिन्मय विद्यालय के 18 छात्र सफल
What's Your Reaction?