जमशेदपुर: बाइक सवार युवक दीवार से टकराया, एक की मौत
Chandil (Jamshedpur): चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत पॉलिथीन मैदान के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार युवक मकान की दीवार से टकराया. इसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार से […]


Chandil (Jamshedpur): चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत पॉलिथीन मैदान के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार युवक मकान की दीवार से टकराया. इसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर तेज रफ्तार से कपाली स्थित पॉलिथीन मैदान की ओर जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइक सवार एक मकान की दीवार से काफी तेजी से टकरा गया. घटना की सूचना मिलने पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि घटना तेज रफ्तार की वजह से हुई है. तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था. तीनों युवक कपाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रांची: इस्कॉन का अनुशीलन समर कैंप संपन्न
What's Your Reaction?






