रांची : माता रानी के भजनों से गुंजायमान हुआ देवी मंडप

Ranchi : रांची शहर के हरमू रोड स्थित देवी मंडप में मंगलवार को तीन दिवसीय महाआरती का 12वां वार्षिक उत्सव शुरू हुआ. भोले की फौज टीम ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना जैसे भजनों से भक्त भाव विभोर हो गए. […]

Jan 1, 2025 - 05:30
 0  1
रांची : माता रानी के भजनों से गुंजायमान हुआ देवी मंडप

Ranchi : रांची शहर के हरमू रोड स्थित देवी मंडप में मंगलवार को तीन दिवसीय महाआरती का 12वां वार्षिक उत्सव शुरू हुआ. भोले की फौज टीम ने माता के भजनों की प्रस्तुति दी. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना जैसे भजनों से भक्त भाव विभोर हो गए. देवी मंडप माता के जयकारे से गुंजायमान रहा. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर प्रसाद का वितरण किया गया.

सत्यनारायण पूजा के साथ होगा नये साल का शुभारंभ

बुधवार को सत्यनारायण पूजा के साथ नये साल का शुभारंभ होगा. इस अवसर पर भगवान सत्यनारायण का पूजन, कथा के बाद आरती होगी. इसके बाद दोपहर में भक्तों के बीच खिचड़ी भोग का वितरण होगा. शाम में माता का भव्य श्रृंगार होगा. शाम 7 बजे 301 सुहागिन महिलाएं पारंपरिक वेश-भूषा में माता की महाआरती करेंगी. शाम 7.30 से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. 2 जनवरी को सुहाग पोटली वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

यह भी पढ़ें : रामगढ़ : डेढ़ करोड़ का डोडा जब्त, ट्रक पर सोयाबीन की बोरियों में छुपाकर ले जाया जा रहा था पंजाब

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow