रांची: युवक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
Ranchi: युवक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचकर दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए खुद की अपहरण की साजिश रचने वाले युवक आदर्श कुमार के अलावा शशांक, परमेश्वर गोप, कार्तिक धीबर, अनिल प्रसाद और गुड्डू कुमार […] The post रांची: युवक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा appeared first on lagatar.in.
Ranchi: युवक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रचकर दोस्तों के साथ शराब की पार्टी कर रहा था. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए खुद की अपहरण की साजिश रचने वाले युवक आदर्श कुमार के अलावा शशांक, परमेश्वर गोप, कार्तिक धीबर, अनिल प्रसाद और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया है. इनलोगों के पास से पुलिस ने बीस जिंदा कारतूस और आठ मोबाइल फोन बरामद किया है. लालपुर थाना में बुधवार की देर शाम एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
खुद रची थी अपहरण की साजिश
एसएसपी ने बताया कि साहेबगंज से एक व्यक्ति फोन आया था कि आदर्श कुमार जो उसका भगीना लगता है, उसका अपहरण कर लिया गया है. फिरौती के लिए पंद्रह लाख रुपये का मांग किया गया है. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने
अपहृत व्यक्ति को पीएन बोस कम्पाउण्ड के एक अपार्टमेन्ट से सकुशल बरामद कर लिया. गठित टीम के द्वारा जब पीएन बोस कम्पाउण्ड के अपार्टमेन्ट में छापा मारा गया तो टीम ने पाया कि अपहृत व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलकर उस अपार्टमेन्ट में शराब पार्टी मना रहा था. नशे की हालत में मनगढंत रूप से अपने को अपहरण कर फिरौती के तौर पर पंद्रह लाख रुपये मांगे जाने की बात अपने मोबाईल से अपने मामा को बताया.
आदर्श कुमार के मोबाईल की जांच की गयी तो इसके मोबाईल से साईबर फ्रॉड किये जाने के कई प्रमाण मिले. इसके एक अन्य दोस्त विक्की वर्मा के मोबाईल में अवैध हथियार और कारतुस के फोटो मिलने पर इनसे सख्ती से पूछताछ की गयी तो इनके पास से 20 कारतूस बरामद किया गया. अपहरण की घटना झुठी साबित हुई. यह मामला साईबर अपराध और अवैध हथियार से संबंधित है.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी समर में उतरीं, वायनाड से भरा नामांकन
The post रांची: युवक ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?