झारखंड से भाजपा के 32 उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य की अलग-अलग सीटों से भाजपा के 32 प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे. इनके नामांकन के वक्त भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री व विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री मोजूद रहेंगे. कोडरमा से डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव नामांकन करेंगे. […] The post झारखंड से भाजपा के 32 उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन appeared first on lagatar.in.
Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव में राज्य की अलग-अलग सीटों से भाजपा के 32 प्रत्याशी गुरुवार को नामांकन करेंगे. इनके नामांकन के वक्त भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री व विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री मोजूद रहेंगे. कोडरमा से डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव और बरही से मनोज कुमार यादव नामांकन करेंगे. इनके नामांकन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मौजूद रहेंगे. वहीं चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी के नामांकन में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे. हजारीबाग सीट से प्रदीप साहू, सिमरिया से उज्ज्वल दास और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहेंगे. बहरागोड़ा से डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, घाटशिला से बाबूलाल सोरेन, पोटका से मीरा मुंडा और जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू नामांकन दाखिल करेंगी. इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा मौजूद रहेंगे. चाईबासा से गीता बलमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई व चक्रधरपुर सीट से शशि भूषण शामड नामांकन करेंगे. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद रहेंगे.
इसी प्रकार जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, तोरपा से कोचे मुंडा और खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से डॉ जीतू चरण राम व मांडर से सन्नी टोप्पो नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री व झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. वहीं, सिसई से डॉ अरुण उरांव व गुमला से सुदर्शन भगत नामांकन करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे. सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरा, कोलेबिरा से सुजान जोजो, लातेहार से प्रकाश राम, डाल्टेनगंज से आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुईयां, बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी, सरायकेला से चंपाई सोरेन, खरसावां से सोनाराम बोदरा नामांकन करेंगे.
यह भी पढ़ें : रांची : अमरप्रीत सिंह काले बने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता
The post झारखंड से भाजपा के 32 उम्मीदवार कल करेंगे नामांकन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?