हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें कांटाटोली फ्लाईओवर का काम: सचिव
Ranchi: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सोमवार को कांटाटोली फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान जुडको और कांटाटोली फ्लाईओवर का काम कर रही एजेंसी को हरहाल मे 30 सितंबर तक काम पूरा कर गतिमान बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कार्यरत एजेंसी डीआरए के प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप […] The post हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें कांटाटोली फ्लाईओवर का काम: सचिव appeared first on lagatar.in.
Ranchi: नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने सोमवार को कांटाटोली फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान जुडको और कांटाटोली फ्लाईओवर का काम कर रही एजेंसी को हरहाल मे 30 सितंबर तक काम पूरा कर गतिमान बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कार्यरत एजेंसी डीआरए के प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से कहा कि हरहाल में 30 सितंबर तक योगदा मठ बहु बाजार से शांतिनगर कोकर तक कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए. फ्लाईओवर पर यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाए. फ्लाईओवर पर सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बाक्स चढ़ चुके हैं. सभी बाक्सों को केबल से बांधते हुये विशेष ग्लू ( गोंद ) से जोड़ा जा चुका है. सेगमेंटल बाक्स को सड़क का रूप देने के लिए 50 एमएम का बिटुमिन का स्तर पर लगाया जा चुका है. बिटुमिन के उपर 25 एमएम मास्टिक अस्फाल्ट का लेयर चढाने का काम अंतिम चरण में है.
फ्लाईओवर पर लाइट के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाने का काम भी चल रहा है. शांतिनगर कोकर के पास माइनर ब्रिज को चैड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है. सचिव को जुडको द्वारा आश्वस्त किया गया है कि 30 सितंबर तक माइनर ब्रिज का भी काम पूरा हो जायेगा. फ्लाईओवर के नीचे भी एलइडी बल्ब लगाये जा रहे है. मुख्य फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कराने के बाद खादगढ़ा बस स्टैड के प्रवेश द्वार के पास नामकुम एवं बस स्टैंड की ओर जाने के लिए रैंप बनेगा. इसी तरह लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनेगा. प्रधान सचिव के निरीक्षण के दौरान जुडको के पीडीटी गोपालजी, महाप्रबंधक विनय कुमार , उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद और सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील एंव एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – गृह मंत्री शाह से मिले सुदेश, भाजपा-आजसू के बीच सीट बंटवारे का ऐलान जल्द
The post हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें कांटाटोली फ्लाईओवर का काम: सचिव appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?