तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद :  प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण

Hyderabad : तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद में साउथ के दो बड़े अभिनेता पवन कल्याण और प्रकाश राज में जुबानी जंग तेज हो गयी है.  मामला यह है कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट लिखा, तो  प्रकाश राज ने उनकी आलोचना की. इसके बाद […] The post तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद :  प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण appeared first on lagatar.in.

Sep 25, 2024 - 05:30
 0  1
तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद :  प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण

Hyderabad : तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद में साउथ के दो बड़े अभिनेता पवन कल्याण और प्रकाश राज में जुबानी जंग तेज हो गयी है.  मामला यह है कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण ने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट लिखा, तो  प्रकाश राज ने उनकी आलोचना की. इसके बाद पवन ने पलटवार करते हुए इसका जवाब दिया.

राष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया 

पवन कल्याण ने प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले घी में मिलावट की खबर सामने आने पर कहा था कि वो इससे बहुत आहत हैं. साथ ही पोस्ट में उन्होंने लिखा कि शायद अब राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षण बोर्ड बनाने का समय आ गया है जो पूरे भारत में मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रखेगा.

आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं

पवन कल्याण का यह पोस्ट साउथ के जानेमाने फिल्म अभिनेता प्रकाश राज को रास नहीं आया. प्रकाश  ने रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए. आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं. इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही केंद्र में बैठे हुए आपके दोस्तों (मोदी सरकार) की कृपा से बहुत सामुदायिक तनाव है.

पवन कल्याण ने जवाब दिया, सेक्युलरिजम म्यूचुअल होना चाहिए

पवन कल्याण ने प्रकाश राज की बात का जवाब दिया और कहा  कि वो हिंदुत्व की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट के बारे में बोल रहे हैं. एएनआई के अनुसार, पवन ने कहा, ‘मुझे इन मामलों में क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज. जब बात सेकुलरिज्म की आती है, तो यह म्यूचुअल होना चाहिए. मुझे नहीं समझ आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? क्या मैं सनातन धर्म पर हो रहे हमले के बारे में नहीं बोल सकता? प्रकाश को सबक सीख लेना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री या किसी को भी इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए. कहा कि वे सनातन धर्म को लेकर बहुत सीरियस हैं. पवन ने कहा कि उनके लिए सनातन धर्म सर्वाधिक महत्वपूर्ण है. इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. साथ ही पवन ने कहा,  अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा हुआ होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता.

विष्णु माचू ने प्रकाश की सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताई

इससे पहले तेलुगू अभिनेता विष्णु माचू ने भी प्रकाश की सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताई. विष्णु ने कहा, पवन कल्याण ने कड़ी जांच और एक्शन की मांग उठाई है ताकि ऐसी पवित्र परंपराओं की रक्षा हो सके. जब आप ये मुद्दा उठा रहे हैं तो ये सोचना चाहिए कि इसमें सामुदायिक रंग कहां घोला जा रहा है? पवन ने इससे पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि तिरुमाला लड्डू प्रसादम को कथित रूप से अपवित्र करने का जो मामला सामने आया है, वो उसका प्रायश्चित करेंगे. इसके लिए वह गुंटूर जिले के नंबूर में श्री दशावतार वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 22 सितंबर से 11 दिवसीय प्रायश्चित्त दीक्षा लेंगे.

The post तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद :  प्रकाश राज ने पवन की आलोचना की…मिला जवाब, सनातन धर्म मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow