रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामला: जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर CID डीजी और रेल एडीजी से शिकायत

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए नौ माह के मासूम शुभम का पांच दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रही है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. इसको लेकर चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के […]

May 16, 2024 - 17:30
 0  6
रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामला: जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर CID डीजी और रेल एडीजी से शिकायत
रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामला: जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर CID डीजी और रेल एडीजी से शिकायत

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुए नौ माह के मासूम शुभम का पांच दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जगह बच्चे की तलाश में छापेमारी कर रही है. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है. इसको लेकर चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने को लेकर शिकायत दर्ज कराया है. बैजनाथ कुमार ने सीआईडी डीजी और रेल एडीजी के पास शिकायत की है और कहा हैं कि रांची रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बच्चों को उठाकर ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है. लेकिन बच्चे के माता-पिता जब रांची रेलवे पुलिस थाना में शिकायत करने पहुंचे तो जीआरपी ने यह कह कर लौटा दिया कि यह मामला यहां का नहीं है. तुम लोग चुटिया थाना चले जाओ और अपनी शिकायत दर्ज कराओ.

इसे भी पढ़ें –आलमगीर आलम का नया ठिकाना बना होटवार जेल, ईडी लेकर पहुंची

क्या है मामला

दरअसल बीते 11 मई की देर रात 9 माह के शुभम को चोरों ने तब गायब कर दिया, जब वह अपनी दादी के साथ सो रहा था. बच्चे के गायब करने की पूरी वारदात रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. उसके बाद से पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है. लातेहार के गारू के रहने वाले प्रदीप लोहरा और उनकी पत्नी नीना देवी अपने नौ माह के बच्चे शुभम को अगरतला से लेकर रांची लौटे थे. लातेहार की ट्रेन नहीं मिलने की वजह से प्रदीप ने परिवार के साथ स्टेशन के बाहर ही रात गुजारा था. उसी दौरान उनका बच्चा गायब हो गया.
इसे भी पढ़ें –छापेमारी में बरामद 35 करोड़ आलमगीर के थे, सितंबर 2022 में इंजीनियर से रिसीव करवाये थे कमीशन के तीन करोड़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow