रांची: शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Ranchi: स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित की गयी. इस मीटिंग का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा एवं आगामी माह की योजना के ऊपर विस्तार से चर्चा करना था. बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं की समीक्षा, एनसीडी […]

Nov 26, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

Ranchi: स्वास्थ्य विभाग रांची के तत्वावधान में शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित की गयी. इस मीटिंग का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा एवं आगामी माह की योजना के ऊपर विस्तार से चर्चा करना था. बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं की समीक्षा, एनसीडी रिपोर्टिंग, एचएमआईएस पोर्टल पर सटीक डेटा प्रविष्टि और गुणवत्ता मूल्यांकन पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई. इस बैठक का उद्देश्य शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाना था.

बैठक की अध्यक्षता डॉ असीम माझी जिला प्रजनन और बाल स्वास्थ्य अधिकारी (डीआरसीएचओ) रांची ने किया. डॉ माझी ने सभी केंद्र के पीएचएम को सहिया-एएनएम मासिक बैठक को माहवार करना सुनिश्चित करें साथ ही इस बैठक में सभी सहिया, एएनएम का भाग लेना अनिवार्य है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को क्यूआईसी कमेटी सह डाटा कमेटी की बैठक में मासिक डाटा की समीक्षा करने के उपरांत ही पोर्टल पर डाटा एंट्री करना सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्होने टीसीआई कार्यक्रम के द्वारा दिये जा रहे परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम सहयोग की सराहना की.

बैठक में कुलभूषण ने सभी एएनएम को मासिक प्रपत्र टिकाकरण एवं क्षेत्र संबन्धित जानकारी माहवार अपने केंद्र पर जमा करना सुनिश्चित करें. बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं की मौजूदा स्थिति और उनकी गुणवत्ता में सुधार के उपायों पर जोर दिया गया. यह भी चर्चा की गई कि परिवार नियोजन सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने के लिए किस प्रकार की रणनीतियों को लागू किया जा सकता है. साथ ही, इन सेवाओं के प्रति समुदाय की जागरूकता को भी बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया. बैठक में रांची शहरी क्षेत्र से लोक स्वास्थ्य प्रबन्धक, एएनएम के साथ साथ पीएसआई इंडिया से प्रणव कुमार झा, संतोष कुमार पाण्डेय एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें – विस चुनाव : हार के कारणों की समीक्षा करेगी BJP, प्रदेश के नेताओं को दिल्ली से आया बुलावा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow