रांची : शहर में बाढ़ नहीं आई, सिर्फ आधे घंटे बारिश हुई
मात्र थोड़ी देर हुई बारिश से हुआ निगम के सफाई तो होकर रहेगी अभियान का पर्दाफाश Ranchi : राजधानी में काफी दिनों बाद हुई महज आधे घंटे की तेज बारिश ने निगम की स्थिति बयां कर दी. इस बारिश से शहर की प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गयी. हालात ऐसे कि मानो शहर में बाढ़ आ […]
मात्र थोड़ी देर हुई बारिश से हुआ निगम के सफाई तो होकर रहेगी अभियान का पर्दाफाश
Ranchi : राजधानी में काफी दिनों बाद हुई महज आधे घंटे की तेज बारिश ने निगम की स्थिति बयां कर दी. इस बारिश से शहर की प्रमुख सड़कें जलमग्न हो गयी. हालात ऐसे कि मानो शहर में बाढ़ आ गया हो. जल जमाव के कारण शहर की स्थिति काफी खराब हो गयी, जिससे लोगों का आवागमन बाधित रहा. पानी की निकासी ठीक तरीके से नहीं होने के कारण कई मुहल्ले तो पूरी तरह से जलमग्न हो गये. वहीं कई घरों में भी पानी बारिश का का गंदा पानी घुस गया. आधे घंटे की बारिश ने निगम के ”सफाई तो होकर रहेगी” अभियान की पोल पूरी तरह से खोल कर रख दी है. इस अभियान के तहत निगम पूरे शहर में नालियों की सफाई करवा रहा था, पर आधे घंटे में ही निगम के सफाई तो होकर रहेगी अभियान का पर्दाफाश हो गया.
इसे भी पढ़ें : इरफान और भानू के बीच तकरार : भानू ने कहा- अपने डायनेमिक नेता की तुलना अपने अल्लाह से कर के देखो
What's Your Reaction?