रांची : श्री सर्वेश्वरी समूह ने जरुरतमंदों के बीच बांटे हाथ पंखे
Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने आज शहर के विभिन्न स्थानों पर ताड़ के पत्ते से बने 250 हाथ पंखों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से की गयी. समूह के सदस्यों ने मंदिर के बाहर बैठे असहाय और जरुरतमंदों को हाथ पंखे दिये. इसके बाद हटिया […]
Ranchi : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने आज शहर के विभिन्न स्थानों पर ताड़ के पत्ते से बने 250 हाथ पंखों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत धुर्वा स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से की गयी. समूह के सदस्यों ने मंदिर के बाहर बैठे असहाय और जरुरतमंदों को हाथ पंखे दिये. इसके बाद हटिया रेलवे स्टेशन के बाहर और धुर्वा बाजार के पास जरुरतमंद लोगों को भी हाथ पंखे दिये गये. इसके बाद किशोरगंज चौक, सेवा सदन, मारवाड़ी महिला महाविद्यालय सहित कई जगहों पर भी सब्जी-फल विक्रेता, रिक्शा चालकों सहित अन्य के बीच हाथ पंखों का वितरण किया गया. बता दें कि श्री सर्वेश्वरी समूह के उन्नीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल
पंखा वितरण कार्यक्रम में हेमंत नाथ शाहदेव, समरेन्द्र सिंह, उदय नारायण पांडेय, कीर्तिमान नाथ शाहदेव, बद्रीनाथ शाहदेव, नागदमनी नाथ शाहदेव, यदुनाथ शाहदेव समेत कई लोग शामिल हुए. बता दें कि श्री सर्वेश्वरी समूह एक विश्वस्तरीय सामाजिक एवं धार्मिक संस्था है. जो जनकल्याण के लिए लगातार काम करती रहती है. समूह का प्रधान कार्यालय पड़ाव, वाराणसी में स्थित है. इसका शाखा पूरे देश एवं विदेश में जगह-जगह है. शाखा गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
What's Your Reaction?