रांची : सीनियर वीमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ए व ई टीम

Ranchi : सीनियर वीमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में सोमवार को टीम A और टीम E ने अपने–अपने मुकाबले जीते. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच टीम A और टीम D के बीच खेला गया. टीम D ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय […]

Nov 26, 2024 - 05:30
 0  1
रांची : सीनियर वीमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ए व ई टीम

Ranchi : सीनियर वीमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी में सोमवार को टीम A और टीम E ने अपनेअपने मुकाबले जीते. दोनों टीमें फाइनल में पहुंच गई हैं. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच टीम A और टीम D के बीच खेला गया. टीम D ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम A ने 20 ओव में 4 विकेट खोकर 145 रन बनाए. प्रिया पुनिया ने 65 गेंदों पर 83 रन अरुंधति रेड्डी ने 26 गेंदों पर 32 रन बनाए. टीम D की गेंदबाज मधु ने तीन ओवरो में 16 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि साइमा ठाकुर फलक नाज ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी टीम D की खिलाड़ी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाईं. हुमैरा काजी ने 50, तनुजा कंवर ने 22 व धारा गुर्जर ने 19 रन का योदान दिया. टीम A की तरफ से सैका इशाक, हनी पटेलमिता पाल ने 2-2 विकेट झटके. टीम A की प्रिया पुनिया को वीमैन ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य नवल उपाध्याय ने दिया.

दूसरा मैच टीम B व टीम E के बीच खेला गया. टीम B ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए. उमा क्षेत्री ने 50, स्नेहा राणा ने 35, निकिता सिंह ने 24 रन बनाए. टीम E की गेंदबाज राधा यादव, ममता पासवान, सायली सतघरे ने एक-एक विकेट अर्जित किये. जवाबी पारी खेलने उतरी टीम E ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बना कर जीत दर्ज की. नंदिनी कश्यप ने 74, व राघवी ने 33 रन बनाये. टीम B की तरफ से निकिता सिंह ने 2 व स्नेहा राणा ने 1 विकेट लिया. टीम E की नंदिनी कश्यप को वीमैन ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य कृष्णा सिंह दिया. गया. फाइनल मैच 27 नवंबर को टीम A और टीम E के बीच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें रांची: कांग्रेस का संविधान रक्षक अभियान कल से 26 जनवरी तक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow