रांची : जुलाई में लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगी दुकानें

Ranchi : लालपुर-कोकर मार्ग के सब्जी विक्रेताओं के लिए डिस्टिलरी पुल के पास बनाये जा रहे वेजीटेबल मार्केट का काम लगभग पूरा हो चुका है. जून के आखिरी हफ्ते तक मार्केट बनकर तैयार हो जाएगा और जुलाई में विक्रेताओं को यहां सिफ्ट कर दिया जाएगा. मार्केट की क्षमता कुल 120 विक्रेताओं की है. हालांकि निगम […]

Jun 13, 2024 - 05:31
 0  4
रांची : जुलाई में लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगी दुकानें
रांची : जुलाई में लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगी दुकानें

Ranchi : लालपुर-कोकर मार्ग के सब्जी विक्रेताओं के लिए डिस्टिलरी पुल के पास बनाये जा रहे वेजीटेबल मार्केट का काम लगभग पूरा हो चुका है. जून के आखिरी हफ्ते तक मार्केट बनकर तैयार हो जाएगा और जुलाई में विक्रेताओं को यहां सिफ्ट कर दिया जाएगा. मार्केट की क्षमता कुल 120 विक्रेताओं की है. हालांकि निगम के अनुसार, 273 सब्जी विक्रेताओं ने मार्केट में जगह के लिए आवेदन दिया. जिनमें 120 विक्रेताओं ने 2016 में हुए पहले सर्वे में मार्केट में स्थान के लिए नाम दर्ज करवाया था. वहीं 153 विक्रेता ऐसे हैं, जिन्होंने निगम को आवेदन दिया था कि वे लोग वर्षों से बाजार में दुकान लगा रहे हैं. हालांकि मार्केट की क्षमता 120 विक्रेताओं की होने से इलाके को जाम से मुक्ति नहीं मिलेगी, पर जाम की समस्या से कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

कुल 681 विक्रेताओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन

मार्केट में दुकान के लिए नॉन वेज, फल व सब्जी विक्रेता मिलाकर कुल 681 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 74 नॉन वेज विक्रेताओं के मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में पहले ही जगह मिल चुकी है. वहीं 120 सब्जी विक्रेताओं को पहले फ्लोर पर दुकान दिया जाना है.
इसे भी पढ़ें –म्यूटेशन निष्पादन में खराब परफॉम करने वाले सीओ पर होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow