चक्रधरपुर : बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

Chakradharpur : 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी. इसे  लेकर बुधवार की शाम चक्रधरपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार से पूर्व मुस्लिम इलाकों और सभी मस्जिदों वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई […]

Jun 13, 2024 - 05:31
 0  3
चक्रधरपुर : बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील

Chakradharpur : 17 जून को बकरीद मनाई जाएगी. इसे  लेकर बुधवार की शाम चक्रधरपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने त्योहार से पूर्व मुस्लिम इलाकों और सभी मस्जिदों वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई करने की बात रखी. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सभी लोगों को कुर्बानी देने के बाद बचे हुए अपशिष्ट पदार्थ को चिह्नित स्थान पर मिट्टी में दबाने को कहा. जिससे किसी भी दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति या किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो. वहीं आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. बैठक में अंचलाधिकारी गिरिजानंद किस्कू, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, सहायक अभियंता लोकेश यादव, तज्जमुल हुसैन, टीके राव, अनवर खान, मो. अशरफ, कमरुल शेख, हाजी अब्दुल हकीम के अलावे शांति समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- रांची : जुलाई में लालपुर-कोकर मार्ग के फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगी दुकानें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow