रांची: सीसीसी के ईओजीएम में हंगामे के बीच 52 एजेंडे पास

Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के विशेष आम सभा (ईओजीएम) में हंगामा के बीच आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) में संशोधन को मंजूरी दे दी गई. ईओजीएम में 409 सदस्य सामिल हुए थे. लाइफ मेंबर आरके मल्लिक के अनुसार 200 से अधिकलोग विरोध कर रहे थे. हंगामे के बीच सीसीसी का कार्यकाल […] The post रांची: सीसीसी के ईओजीएम में हंगामे के बीच 52 एजेंडे पास appeared first on lagatar.in.

Jul 29, 2024 - 05:30
 0  2
रांची: सीसीसी के ईओजीएम में हंगामे के बीच 52 एजेंडे पास

Ranchi: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के विशेष आम सभा (ईओजीएम) में हंगामा के बीच आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) में संशोधन को मंजूरी दे दी गई. ईओजीएम में 409 सदस्य सामिल हुए थे. लाइफ मेंबर आरके मल्लिक के अनुसार 200 से अधिकलोग विरोध कर रहे थे. हंगामे के बीच सीसीसी का कार्यकाल 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष के एजेंडे समेत 52 क्लॉज को पास कर दिया गया. हालांकि डायरेक्टर की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव को वापस ले लिया गया. जेएससीए के लाइफ मेंबर आरके मलिक ने कहा कि गलत तरीके से एजेंडा को पास कराया गया है.

जेएससीए लूट का अड्डा हो गया हैः मनीष जायसवाल

मीटिंग शुरु होते ही सब पास हो गया. यह नियम कानून के खिलाफ़ है. वहीं मनीष जायसवाल ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि आज मीटिंग के दौरान जो हुआ उसे कहीं से भी सही नहीं ठहराया जा सकता है. मनमाने तरीके से एजेंडे को पेश कर पास कराया गया. उन्होंने कहा कि जेएससीए पॉलिटिकल और लूट का अड्डा हो गया है. वहीं सीसीसी के कोषाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि सभी एजेंडों को नियम कानून के साथ पास किया गया है. बैठक का एजेंडा एसोसिएशन ऑफ कंट्री क्रिकेट क्लब के संशोधित अनुच्छेदों को अपनाना था. उपस्थित सदस्यों ने विशेष बहुमत से एजेंडे के पक्ष में मतदान किया. जिससे प्रस्ताव विशेष कार्य के रूप में पारित हो गया.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली बेसमेंट हादसा : IAS कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह गिरफ्तार

The post रांची: सीसीसी के ईओजीएम में हंगामे के बीच 52 एजेंडे पास appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow