रांची: हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 8 को

Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार आठ जुलाई को ही अपना मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में आठ जुलाई को शाम के 3:30 बजे हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल सहयोगी शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार हेमंत सरकार 3.0 में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. न केवल झामुमो बल्कि कांग्रेस भी अपने पुराने कई चेहरों को […]

Jul 8, 2024 - 05:30
 0  5
रांची: हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 8 को

Ranchi: हेमंत सोरेन सरकार आठ जुलाई को ही अपना मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. राजभवन के बिरसा मंडप में आठ जुलाई को शाम के 3:30 बजे हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल सहयोगी शपथ लेंगे. जानकारी के अनुसार हेमंत सरकार 3.0 में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. न केवल झामुमो बल्कि कांग्रेस भी अपने पुराने कई चेहरों को बदल सकती है. झामुमो से दीपक बिरुआ, बेबी देवी, हफीजुल अंसारी और मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर नए चेहरे शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के छोटे भाई बंसत सोरेन ड्राप हो सकते हैं. इनके बदले लातेहार विधायक बैजनाथ राम को जगह दी जा सकती है. ये पलामू प्रमंडल से मिथिलेश ठाकुर की जगह ले सकते हैं. ठीक इसी तरह से कांग्रेस की तरफ से आलमगीर के बदले डॉ. इरफान अंसारी को जगह मिलना तय है. इसके अतिरिक्त बादल पत्रलेख को भी बदले जाने की चर्चा है. इनकी जगह दीपिका सिंह पांडेय को जगह देने की चर्चा है. हालांकि कांग्रेस में पेंच विधायक दल के नेता को लेकर भी फंस रही है. आलमगीर आलम न केवल मंत्री थे, बल्कि पार्टी विधायक दल के नेता भी रहे हैं. इसलिए अब यह पद किसे मिलेगा, यह भी देखना दिलचस्प होगा. इस पद को लेकर पार्टी के सीनियर नेता डॉ. रामेश्वर उरांव की चर्चा जोरों पर है.

इसे भी पढ़ें – Chaibasa : ईचा डैम को रद्द करने का अपना वादा पूरा करें चम्पाई सोरेन : संघ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow