रांची: हेमंत सोरेन खुद का चेहरा चमकाने में विश्वास रखते हैं – प्रतुल

Ranchi: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रेस वार्ता किया. प्रतुल ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर आना झारखंड सरकार को फिजूल खर्ची लगती है. लेकिन इसी हेमंत सरकार ने सिर्फ फोटो वॉर में झारखंड का करोड़ों रुपयों का बंटाधार कर दिया. प्रतुल ने कहा केंद्र […] The post रांची: हेमंत सोरेन खुद का चेहरा चमकाने में विश्वास रखते हैं – प्रतुल appeared first on lagatar.in.

Jul 20, 2024 - 05:30
 0  3
रांची: हेमंत सोरेन खुद का चेहरा चमकाने में विश्वास रखते हैं – प्रतुल

Ranchi: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रेस वार्ता किया. प्रतुल ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे पर आना झारखंड सरकार को फिजूल खर्ची लगती है. लेकिन इसी हेमंत सरकार ने सिर्फ फोटो वॉर में झारखंड का करोड़ों रुपयों का बंटाधार कर दिया. प्रतुल ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पूर्णता फंड किए जाने वाले मोबाइल वेटनरी क्लीनिक वैन योजना सिर्फ फोटो वॉर के कारण बर्बादी के कगार पहुचं गया है. प्रतुल ने कहा इस योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार पड़े जानवरों का पशुपालकों के घर पर जाकर ही इलाज करने की योजना थी.राज्य के सभी 236 ब्लॉकों में इस तरह के मोबाइल वैन को देने की योजना थी. प्रथम खेप में 70 वैन मिल भी गए थे.10 अगस्त, 2023 को राज्य सरकार ने इन वैनों के संचालन के लिए एमओयू भी कर दिया. परंतु एक वर्ष से भी ज्यादा समय से यह वैन खड़ी है. इनमें अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्र लेख की तस्वीर लगी है. इन वैनों की खरीद में राज्य सरकार का कोई पैसा नहीं लगा है और पूर्णता केंद्र सरकार का पैसा लगा हुआ है. यह एक और उदाहरण है कि किस तरीके से राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लटकाना और अटकाना चाहती है.

44 लाख थैलों को नहीं बांटा गया

प्रतुल ने झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के लिए 66 लाख थैले बनवाए गए थे. जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तस्वीर लगी हुई थी. थैलों में योजनाओं का भी जिक्र था. इनमें से सिर्फ 22 लाख थैले बांटे गए. जबकि 44 लाख थैलों को नहीं बांटा गया. प्रतुल ने कहा यह विशुद्ध रूप से सरकारी खजाने का दुरुपयोग है क्योंकि पिछले 5 महीना से थैली को नहीं बांटना यह दिखा रहा है की हेमंत सोरेन सिर्फ खुद का चेहरा चमकाने में विश्वास रखते हैं.इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के तस्वीर वाली बाकी बचे थैलों को बांटने नहीं दिया. प्रतुल शाह देव ने कहा कि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी राज्य सरकार बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियो के मुद्दे पर न्यायालय को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.उच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सीमावर्ती 6 जिलों के उपायुक्त ही शपथ पत्र के जरिए घुसपैठ की जानकारी देंगे और उनको निकालने के कदम भी बताएंगे.प्रतुल ने कहा कि लेकिन राज्य सरकार के दबाव में जानबूझकर एलआरडीसी, एसी और एसडीओ जैसे कनीय अधिकारियों ने एफिडेविट करके गलत जानकारी दी कि कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया इन 6 जिलों में नहीं है .

मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों ठहराया जाता है

प्रतुल ने कहा कि राज्य सरकार के ही स्पेशल ब्रांच ने 2 जून, 2023 को सभी उपायुक्तों को पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा था कि बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संताल के मदरसों में ठहराया जाता है. उनके पहचान पत्र भी बनाए जाते हैं. प्रतुल ने कहा कि उच्च न्यायालय में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज हो।प्रतुल ने कहा आंकड़ों पर प्रश्न उठाने वालों को याद रखना चाहिए की 1951 की जनगणना और 2011 की जनगणना से ही स्पष्ट है कि संताल में 16% आदिवासी कम हुए हैं और 13% मुस्लिम बढ़े हैं।इस कालखंड में सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी अधिकांश समय कांग्रेस की सरकारों के पास थी।यह स्पष्ट दिखाता है कि कांग्रेस की सरकार के समय जमकर घुसपैठ हुआ था. वहीं प्रतुल शाह ने सहायक पुलिस कर्मीयों पर लाठी चार्ज को सरकार की बर्बरता पूर्ण कर्रावाई बताया. जिस तरह असहाय और निहत्थे सहायक पुलिसकर्मियों को लाठियां से पीटा गया. कई के सर फट गए. दर्जनों अस्पताल में भरती हैं. यह सहायक पुलिसकर्मी सिर्फ सरकार के दिए गए पूर्व के आश्वासन को अमल में लाने की मांग के कारण आंदोलन कर रहे थे .यही बर्बरता  इस सरकार की सच्चाई है. प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार और तारीक इमरान भी उपस्थित थे. 

इसे भी पढ़ें – Breaking : सरकार संग सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, तोड़ा बैरिकेडिंग, सीएम आवास पर पत्थरबाजी

The post रांची: हेमंत सोरेन खुद का चेहरा चमकाने में विश्वास रखते हैं – प्रतुल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow