रांची: 80 वर्षीय हाजी अबुबकर 40 साल से बना रहे हैं तिरंगा

–हाजी दिन रात की कड़ी मेहनत में एक दिन में तैयार करते थे 400 झंडे Rehan Ahmed Ranchi: 80 वर्षीय हाजी अबुबकर पिछले 40 वर्षों से अपने हाथों से देश के शान तिरंगे को तैयार करते आ रहे हैं. अपर बाजार में उनकी सिलाई की छोटी सी दुकान है, जहां 26 जनवरी और 15 अगस्त […]

Jan 26, 2025 - 17:30
 0  1
रांची: 80 वर्षीय हाजी अबुबकर 40 साल से बना रहे हैं तिरंगा

हाजी दिन रात की कड़ी मेहनत में एक दिन में तैयार करते थे 400 झंडे

Rehan Ahmed

Ranchi: 80 वर्षीय हाजी अबुबकर पिछले 40 वर्षों से अपने हाथों से देश के शान तिरंगे को तैयार करते आ रहे हैं. अपर बाजार में उनकी सिलाई की छोटी सी दुकान है, जहां 26 जनवरी और 15 अगस्त आने के एक माह पहले से ही तिरंगा झंडा सीने का काम शुरू कर देते हैं. उन्होंने कहा कि काम करने में भी बहुत मजा आता था. शुरू में तो दिन में ही सिलाई हेाती थी, फिर जब एक सप्ताह का समय बचता था, तो दिन रात सिलाई कर झंडा बनाने थे. रातभर जाग कर चाय के मजे के बीच थकान का एहसास भी नहीं होता था. दिन रात की मेहनत में 350 से 400 झंडे तैयार कर लेते थे. अब तो जईफी का आलम है, काफी कमजोरी हो गई है. अब इतना अधिक नहीं सिलाई कर पाते हैं. लेकिन कुछ काम कर लेते हैं.

10 साल से लगा रहें तिरंगे की दुकान

मो इम्तियाज अपर बाजार में छोटी सी दुकान लगाते हैं. जहां तिंरगा झंडा, बैज, रिबन, सभी सजा कर बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 10 वर्षों से दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि खरीदारों की भी अच्छी भीड़ उमड़ रही है. जगह-जगह छोटी-छोटी दुकानें सजी हैं, जहां तरह-तरह के खूबसूरत तिरंगे झंडे बिक रहे हैं. बड़े, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी खरीदारी कर रहें हैं. कोई बाईक, कार, घर, दुकान में लगाने के लिये खरीद रहे हैं.
वहीं इसकी दुकानें अपर बाजार, मेन रोड, चर्च रोड, डोरंडा, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, कचहरी रोड, मोरहाबादी, बरियातु, हरमू, अरगोड़ा, धुर्वा, चुटिया, स्टेशन रोड, सुजाता चौक, सर्जना चौक, संत जेवियर कॉलेज रोड, बहु बाजार, लालपुर आदि क्षेत्र सजी हैं. कई क्षेत्रों में लोग घूम-घूम कर भी झंडे बेच रहे हैं.

झंडा वेराइटी         दर
बड़ा झंडा             1100 रु.
मीडियम झंडा       100 से 150 रु.
छोटा झंडा            20 से 75 रु.
तिरंगा बैज            10 रु.
तिरंगाब्रेसलेट         10 से 20 रु.
तिरंगा पट्टा            30-50 रु.
तिरंगा कैप            50-250 रु.
तिरंगा स्टीकर        10-50 रु.

इसे भी पढ़ें – पुतिन ने कहा, ट्रंप होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता, डोनाल्ड ट्रंप को बेईमानी से हराया गया था…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow