दो लाख का इनामी PLFI उग्रवादी कृष्णा यादव लोहरदगा से गिरफ्तार
चार साल पहले थाना के हाजत से हुआ था फरार Ranchi : दो लाख रुपए का इनामी पीएलएफआई का जोनल कमांडर कृष्णा यादव लोहरदगा से गिरफ्तार हुआ है. रांची पुलिस ने लोहरदगा पुलिस की मदद से कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को कुड़ू से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में भी […]
चार साल पहले थाना के हाजत से हुआ था फरार
Ranchi : दो लाख रुपए का इनामी पीएलएफआई का जोनल कमांडर कृष्णा यादव लोहरदगा से गिरफ्तार हुआ है. रांची पुलिस ने लोहरदगा पुलिस की मदद से कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को कुड़ू से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में भी रांची पुलिस ने कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद लातेहार पुलिस ने एक मामले में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेकर बालूमाथ थाना के हाजत में रखा था. 23 मार्च 2021 की सुबह पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. लेकिन वह पुलिस की पकड़ से दूर था और एक के बाद एक हत्या, गोलीबारी व आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते आ रहा था.
कई जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था
कृष्णा यादव कई जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना था. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया है. कृष्णा यादव ने लोहरदगा के साथ-साथ रांची, खूंटी, लातेहार समेत अन्य जिलों में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया था. लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू स्थित एक क्रशर में आगजनी व गोलीबारी, भंडरा वर कैरो थाना क्षेत्र में नहर निर्माण कार्य में दहशत फैलाने, कुडू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने सहित कई मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. रांची जिले के खलारी, मैकलुस्कीगंज व रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कृष्णा यादव कुड़ू बस स्टैंड धोबी मोहल्ला के पास अपने घर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
25 से अधिक मामले हैं दर्ज
नक्सली कृष्णा यादव का लातेहार, रांची समते कई जिलों में आतंक था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं. लातेहार जिले के बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र में कृष्णा यादव काफी सक्रिय था. कोयला के व्यवसाय में रंगदारी को लेकर उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें : बोकारो : 10 दिवसीय इस्पतांचल स्वदेशी मेला का समापन
What's Your Reaction?