रांची: CCL सीएमडी ने गांधीनगर में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन
Ranchi: सीसीएल ने गांधीनगर कॉलोनी में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के साथ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर का उत्सव मनाया. कला और भक्ति का एक उत्कृष्ट कृति, पंडाल का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया. निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन)हरीश दुहान एवं […] The post रांची: CCL सीएमडी ने गांधीनगर में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
Ranchi: सीसीएल ने गांधीनगर कॉलोनी में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के साथ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर का उत्सव मनाया. कला और भक्ति का एक उत्कृष्ट कृति, पंडाल का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया. निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन)हरीश दुहान एवं विभागाध्यक्ष (सीसी और पीआर) आलोक कुमार समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी और स्थानीय लोग इस अवसर विशेष पर उपस्थित थे. मौके पर सीएमडी ने सीसीएल परिवार और सभी उपस्थित लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सीएमडी ने दुर्गा पूजा के महत्व पर जोर दिया, जो बुराई पर अच्छाई की विजय और दिव्य स्त्रीत्व का उत्सव है.
सीएमडी ने कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने में ऐसे सामुदायिक आयोजनों की परंपरा को भी सराहा. विगत कई वर्षों गांधीनगर कॉलोनी हर साल एक सुंदर दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित करने की परंपरा रही है, जो यहां निवासियों के बीच सामुदायिक भावना और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देता है. खूबसूरत सजावट, रंगीन रोशनी और मां दुर्गा के प्रतिमाओं से सजा पंडाल, देखने लायक होता है श्रद्धालुओं के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करता है. इस अवसर पर स्पेशल कैंपेन 4.0 के तहत स्वच्छता का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें – भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य
The post रांची: CCL सीएमडी ने गांधीनगर में दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?