रांची: NUSRL में बहुउद्देशीय व कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन
Ranchi: राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (NUSRL) में शनिवार को उद्घाटन समारोह हुआ. इसमें न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने बहुउद्देशीय हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. वी. विजयकुमार (पूर्व कुलपति, एनएलआईयू, भोपाल), राजेश शरण सिंह (सचिव, विधि विभाग, झारखंड सरकार), राजेंद्र कृष्ण (अध्यक्ष, झारखंड बार काउंसिल) और राधा कृष्ण […] The post रांची: NUSRL में बहुउद्देशीय व कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
Ranchi: राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय (NUSRL) में शनिवार को उद्घाटन समारोह हुआ. इसमें न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने बहुउद्देशीय हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम में प्रो. वी. विजयकुमार (पूर्व कुलपति, एनएलआईयू, भोपाल), राजेश शरण सिंह (सचिव, विधि विभाग, झारखंड सरकार), राजेंद्र कृष्ण (अध्यक्ष, झारखंड बार काउंसिल) और राधा कृष्ण गुप्ता (वरिष्ठ अधिवक्ता) प्रमुख रूप से शामिल थे.
बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए भी किया जाएगाः डॉ. पाटिल
इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अशोक आर. पाटिल ने कहा कि बहुउद्देशीय हॉल का उपयोग मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं के लिए भी किया जाएगा. हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों ने देशभर में मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. यह नया हॉल हमारे छात्रों के लिए और भी अधिक अवसर प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि यह उद्घाटन न केवल विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाता है, बल्कि इसके छात्रों के शैक्षणिक और व्यसायिक विकास के लिए नए रास्ते भी खोलता है. इस उद्घाटन समारोह में कार्यकारी परिषद के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे. जिनमें डॉ. अमन मोहित हिंगोरानी, डॉ. जिशु केतन पटनायक (सहायक रजिस्ट्रार), डॉ. के. सयामला, डॉ. कौशिक बागची और डॉ. रवींद्र पाठक थे.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे, भव्य स्वागत, भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होंगे
The post रांची: NUSRL में बहुउद्देशीय व कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?