राज्यसभा चुनाव नोट फॉर वोट केस में स्टिंग करने वाले पत्रकार कुमार आशीष की गवाही दर्ज
Ranchi : वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के लिए पैसे के लेनदेन से संबंधित स्टिंग बाहर आने के बाद दर्ज मामले की सुनवाई रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में हुई. सोमवार को कोर्ट में स्टिंग करने वाले पत्रकार कुमार आशीष की गवाही दर्ज हुई. इस मामले में पूर्व विधायक राजेश रंजन, योगेन्द्र […]
Ranchi : वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने के लिए पैसे के लेनदेन से संबंधित स्टिंग बाहर आने के बाद दर्ज मामले की सुनवाई रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट में हुई. सोमवार को कोर्ट में स्टिंग करने वाले पत्रकार कुमार आशीष की गवाही दर्ज हुई. इस मामले में पूर्व विधायक राजेश रंजन, योगेन्द्र साव और उमाशंकर अकेला ट्रायल फेस कर रहे हैं. सीबीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रियांशु कुमार सिंह ने पत्रकार आशीष कुमार की गवाही दर्ज करवाई. गवाही के दौरान सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद रहे. दरअसल वर्ष 2010 में राज्यसभा चुनाव के दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन हुआ था. स्टिंग ऑपरेशन की खबरें प्रकाशित होने के बाद सीबीआई ने इस मामले को टेकअप करते हुए जांच शुरू की थी.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस की कार्रवाई, PLFI के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
What's Your Reaction?