राज्य में लागू करेंगे ठोस विस्थापन नीतिः हेमंत सोरेन

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाला और जामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20 साल झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया. इसे जानबूझकर पिछड़ा रखने का काम किया. वहीं, अबुआ सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है. राज्यवासियों के […] The post राज्य में लागू करेंगे ठोस विस्थापन नीतिः हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.

Nov 18, 2024 - 17:30
 0  1
राज्य में लागू करेंगे ठोस विस्थापन नीतिः हेमंत सोरेन

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नाला और जामा में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20 साल झारखंड को दोनों हाथों से लूटने का काम किया. इसे जानबूझकर पिछड़ा रखने का काम किया. वहीं, अबुआ सरकार ने विकास की लंबी लकीर खींची है. राज्यवासियों के आशीर्वाद से हम राज्य पर लगे पिछड़ेपन का दंश हटाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ेंगे. संताल की वीर भूमि ने शोषकों और अत्याचारियों के खिलाफ हमेशा अपना तीर-धनुष उठाया है. संताल को झारखण्ड से अलग करने की सोच रखने वाली भाजपा को भी यहां से उखाड़ फेंकना है.

भाजपा ने दिया महंगाई का बोझ

सीएम ने कहा कि भाजपा ने महंगाई का बोझ देकर गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों की कमर तोड़ने का काम किया. हमने राज्य की जनता का बकाया बिजली बिल माफ और कृषि ऋण माफ करने के साथ-साथ कई योजनाओं से जोड़कर लोगों का बोझ कम कर उन्हें मजबूत बनाने का काम किया.

विस्थापितों को नौकरी और मुआवजा देंगे

सीएम ने कहा कि अपनी अगली सरकार में विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी देंगे. ठोस विस्थापन नीति लागू किया जाएगा. सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी सरकार को पूरा समय काम नहीं करने दिया. समय से पहले चुनाव करा दिया गया. मेईयां सम्मान योजना से बीजेपी को आपत्ति हो रही है. ये लोग कोर्ट चले गए. लेकिन कोर्ट में भी इन्हें मुंह की खानी पड़ी. कोर्ट ने इस योजना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. किसी भी योजना के खिलाफ कोर्ड जाने की नीति बीजेपी की बन गई है.

बीजेपी पर कसा तंज

सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग बेटी सम्मान और महिला सम्मान की बात करते हैं. ये लोग कितना महिला सम्मान करते हैं, इस समझने की जरूरत है. कहा कि गुजरात मे बिलकिस बानो के रेपिस्टों को किनके कहने पर पेरोल दिया गया है. इनसे पूछना चाहिये. कहा कि कर्नाटक में इनके गठबंधन में शामिल एक सांसद पर सैंकड़ों महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं. उस आरोपी सांसद को इन लोगों ने भगाकर विदेश भेज दिया. कहा कि ये लोग इसी तरह से महिला सम्मान की बात करते हैं. बीजेपी के लोगों ने उद्योग के नाम पर लाखों लाख लोगों को झारखंड से विस्थापित किया. फिर कहा, राज्य में जितने भी विस्थापित होंगे सभी को मुआवजा और नौकरी देंगे.

इसे भी पढ़ें – हिंदुओं के खिलाफ लोगों को भड़का रहे खड़गे, यह हिंसा का खुला आह्वान :  भाजपा

The post राज्य में लागू करेंगे ठोस विस्थापन नीतिः हेमंत सोरेन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow