रामगढ़ कैंट बोर्ड की बैठक में शामिल हुईं विधायक ममता देवी
Ramgarh: रामगढ़ कैंट बोर्ड की बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी छावनी परिषद सीईओ, छावनी परिषद ब्रिगेडियर, सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. विधायक को ब्रिगेडियर और सीईओ के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात बैठक शुरू हुई. इस दौरान केंटोमेंट क्षेत्र की सभी समस्याओं पर चर्चा हुई. साथ ही […]
Ramgarh: रामगढ़ कैंट बोर्ड की बैठक में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी छावनी परिषद सीईओ, छावनी परिषद ब्रिगेडियर, सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. विधायक को ब्रिगेडियर और सीईओ के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात बैठक शुरू हुई. इस दौरान केंटोमेंट क्षेत्र की सभी समस्याओं पर चर्चा हुई. साथ ही कैंट बोर्ड के सभी वार्डों में समुचित विकास कार्य करने पर जोर दिया गया. खासकर पेयजल आपूर्ति के मामले में शहरी क्षेत्र में अनियमित पेयजल आपूर्ति पर चिंता जाहिर किया एवं इसे जल्द सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति हो इसे सुनिश्चित करने कहा गया.
जल आपूर्ति योजना फेज 2 के तहत वार्ड नंबर 7 में आज तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई हैं इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई करने को कहा गया. इसके साथ ही साथ सार्वजनिक शौचालयों में समुचित साफ सफाई हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया. रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं सुंदरीकरण करने के लिए राज्य सरकार के जिला प्रशासन के साथ साथ संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मास्टर प्लान तैयार करने की भी बात कही गई. छावनी परिषद क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर लेडीज टॉयलेट का निर्माण करने सहित कई बातों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें – देश सुरक्षित है तो धर्म भी सुरक्षित है. धर्म सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित हैं : योगी आदित्यनाथ
What's Your Reaction?