रामगढ़: चितरपुर में निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा व चितरपुर उत्तरी पंचायत में शुक्रवार को विधायक मद से लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाला पीसीसी पथ, नाली व चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस दौरान सुकरीगढ़ा कुसमाही टुंगरी में गुहिल महतो के घर से पन्नू रजक के घर तक पीसीसी पथ, […] The post रामगढ़: चितरपुर में निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास appeared first on lagatar.in.

Sep 21, 2024 - 05:30
 0  1
रामगढ़: चितरपुर में निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास

Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा व चितरपुर उत्तरी पंचायत में शुक्रवार को विधायक मद से लगभग 20 लाख की लागत से बनने वाला पीसीसी पथ, नाली व चहारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. इस दौरान सुकरीगढ़ा कुसमाही टुंगरी में गुहिल महतो के घर से पन्नू रजक के घर तक पीसीसी पथ, चितरपुर उत्तरी के तहसील कार्यालय में चहारदीवारी निर्माण कार्य व कपरकट्टा टांड़ में मनेश्वर पोद्दार के घर से सचिन पासवान के घर तक पीसीसी पथ एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि विधायक सुनीता चौधरी द्वारा किया गया. मौके पर सीओ दीपक मिंज, समाजसेवी पवन दांगी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, आजसू प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर नायक, कार्यकारिणी अध्यक्ष भानु प्रकाश महतो, मलेश्वर नायक, आशु देवी, निरंजन प्रसाद, अनुराग भारद्वाज, राजू गिरी, रमेश वर्मा, अजय बंगाली, पंचम दांगी, अजित सोनी, सुधीर सोनी, मनीता देवी, नीतू कुशवाहा, संगीता देवी, विनीता देवी सहित कई मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – खड़गे की पत्र पर नड्डा के जवाब पर भड़की प्रियंका, कहा, 82 साल के नेता का निरादर किया…

The post रामगढ़: चितरपुर में निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow