हजारीबाग: बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत
Hazaribagh: बड़कागांव थाना क्षेत्र के साड़ में किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान साड़ निवासी वीरेंद्र कुमार विमल (55) के रूप में हुई है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक खेत से घर आया था और घर में घुसने के दौरान 440 वोल्ट […] The post हजारीबाग: बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत appeared first on Lagatar.
Hazaribagh: बड़कागांव थाना क्षेत्र के साड़ में किसान की बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान साड़ निवासी वीरेंद्र कुमार विमल (55) के रूप में हुई है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक खेत से घर आया था और घर में घुसने के दौरान 440 वोल्ट का तार टूट कर उस पर गिर गया, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में बिजली की लचर व्यवस्था है. कहीं बिजली का खंभा खराब है तो कहीं तार सड़ चुका है, जिसके कारण आए दिन हादसा होता रहता है. ऐसे में बिजली विभाग को गंभीर होने की जरूरत है और सड़े गले तारों को बदलने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका को उतारा, राहुल रायबरेली में बने रहेंगे
The post हजारीबाग: बिजली तार की चपेट में आने से किसान की मौत appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?