श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 21 जून से होगा कल्याणोत्सव

RANCHI : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बाला जी मंदिर का तीन दिवसीय 17वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव 21 जून से प्रारंभ होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साज-सज्जा को लेकर मंदिर परिसर में विविध कार्य किये जा रहे हैं. इस दिन उत्सव के मौके पर भक्तों का मेला लगा रहेगा. आचार्य स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी इसमें खास […]

May 29, 2024 - 17:30
 0  4
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का 21 जून से होगा कल्याणोत्सव

RANCHI : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बाला जी मंदिर का तीन दिवसीय 17वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव 21 जून से प्रारंभ होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. साज-सज्जा को लेकर मंदिर परिसर में विविध कार्य किये जा रहे हैं. इस दिन उत्सव के मौके पर भक्तों का मेला लगा रहेगा. आचार्य स्वामी अनिरुद्धाचार्य जी इसमें खास तौर से हिस्सा लेंगे.तिरुपति से आये वाद्ययंत्र वादक भी विशेष रूप से भागीदारी निभायेंगे.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : 4 जून को सुबह 6:30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम, 8 बजे शुरू होगी मतगणना

कलयाणोत्सव के कार्यक्रम

बाला जी मंदिर में पहले दिन कलश स्थापन पूजन किया जायेगा. नेम-निष्ठा से यजमान संकल्प लेंगे. मंदिर के रंजन सिंह ने बताया कि दूसरे दिन 22 जून को सुबह दैनिक पूजन आरती के बाद सुदर्शन हवन किया जायेगा. दोपहर बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.गाजे-बाजे के साथ पालकी में विराजमान हो भगवान नगर भ्रमण को निकलेंगे. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे.उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 23 जून को श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर तिरुपति बाला जी का कल्याणोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.श्रीदेवी और भूदेवी संग भगवान का विवाह रचाया जायेगा. रंजन सिंह ने श्रद्धालुओं से इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है.

अप्रैल में ही कर दी थी घोषणा

कार्यकारी अध्यक्ष राम अवतार नारसरिया ने उत्सव की तिथि के साथ ही तैयारी की भी घोषणा अप्रैल माह में ही कर दी थी. गोपाल लाल चौधरी, रमेश धरनीघरका, घनश्याम दास शर्मा, अनूप अग्रवाल, विनय धरणीधरका, ओम प्रकाश केजरीवाल, संतोष मोदी, रामवृक्ष साहू, उदय राठौर आदि मौके पर मौजूद थे. तब से लगातार इसकी तैयारी की जा रही है.

आस्था का है प्रमुख केंद्र

राजधानी के लोगों के लिए तिरुपति बाला जी मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है. इसकी स्थापना 2017 की गयी थी, तब से ही दर्शनार्थी यहां बड़ी संख्या में आते हैं. सुबह शाम दर्शन-पूजन को भक्तों का तांता सा लगा रहता है. विशेष अवसर पर विविध अनुष्ठान का अलग आकर्षण रहता है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा: महिला इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow