भारतीय नेवी के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट खरीदने की डील पक्की…
New Delhi : खबर है कि भारत नेवी के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट खरीदने की डील पर मुहर लगाने जा रहा है. इस संबंध में फ्रांस सरकार और डसॉल्ट कंपनी के अधिकारी कल गुरुवार को भारत आ रहे हैं, फ्रांसीसी अधिकारी रक्षा मंत्रालय की कॉन्ट्रेक्ट नेगोशिएशन कमेटी से डील के संबंध […]
New Delhi : खबर है कि भारत नेवी के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम फाइटर जेट खरीदने की डील पर मुहर लगाने जा रहा है. इस संबंध में फ्रांस सरकार और डसॉल्ट कंपनी के अधिकारी कल गुरुवार को भारत आ रहे हैं, फ्रांसीसी अधिकारी रक्षा मंत्रालय की कॉन्ट्रेक्ट नेगोशिएशन कमेटी से डील के संबंध में चर्चा करेंगे. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुरुवार को होने वाली बैठक में Navy के अधिकारी भी शामिल रहेंगे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस ने भारत को राफेल-एम जेट के साथ हथियार, सिमुलेटर, क्रू के लिए ट्रेनिंग और लॉजिस्टक सपोर्ट मुहैया कराने की हामी भरी है. रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को होने वाली बैठक में Navy के अधिकारी भी शामिल रहेंगे रिपोर्ट्स के अनुसार नेवी के लिए खरीदे जा रहे 22 सिंगल सीट राफेल-एम जेट और 4 डबल ट्रेनर सीट राफेल-एम जेट हिंद महासागर में चीन से मुकाबला करने के लिए तैनात होंगे.
भारत वायुसेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद कर चुका है.
इस डील के संबंध में जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार पीएम मोदी की पिछले साल की फ्रांस यात्रा के समय यह परवान चढ़ी थी. इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने लेटर ऑफ रिक्वेस्ट जारी किया था, जिसे फ्रांस सरकार ने दिसंबर 2023 में एक्सेप्ट किया. याद करे कि सितंबर 2016 में 59 हजार करोड़ रुपए की मेगा डील हुई थी, जिसके तहत भारत अपनी वायुसेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद कर चुका है. यह विमान भारत आ चुके हैं, इस बार भारत राफेल-एम विमान खरीद रहा है.
सूत्रों के अनुसार राफेल-एम फाइटर जेट समुद्री इलाके में हवाई हमले के लिए खासतौर पर डिजाइन किये गए हैं. राफेल-एम फाइटर जेट सबसे पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर तैनात किये जायेंगे.
राफेल-एम 15.27 मी लंबा, 10.80 मी चौड़ा, 5.34 मी. ऊंचा है. इसका वजन 10,600 किलो है
राफेल-एम 15.27 मी लंबा, 10.80 मी चौड़ा, 5.34 मी. ऊंचा है. इसका वजन 10,600 किलो है. इस विमान की रफ्तार 1,912 kmph है. इसकी रेंज 3700 किमी की है. यह 50 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ता है. खबर है कि यह एंटीशिप स्ट्राइक के लिए सबसे बढ़िया फाईटर माना जा रहा है. इसे न्यूक्लियर प्लांट पर हमले के नजरिए से भी डिजाइन किया गया है.
What's Your Reaction?