गिरिडीह : अनियंत्रित बोलेरो ने पूजा पंडाल में मारी टक्कर, 4 लोग जख्मी, 2 गंभीर
Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में एक अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सरस्वती पूजा पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में एक बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए. इनमें 2 की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज धनबाद के असर्फी अस्पताल में चल रहा […]
![गिरिडीह : अनियंत्रित बोलेरो ने पूजा पंडाल में मारी टक्कर, 4 लोग जख्मी, 2 गंभीर](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/गावां-सीएचसी-1.jpg)
Gawan (Giridih) : गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ में एक अनियंत्रित बोलेरो ने बिजली पोल में टक्कर मारते हुए सरस्वती पूजा पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में एक बच्चे समेत 4 लोग घायल हो गए. इनमें 2 की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायलों का इलाज धनबाद के असर्फी अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सेरुआ निवासी विनोद यादव के पुत्र पीयूष कुमार, अशोक यादव के पुत्र कुंदन कुमार समेत अन्य युवकों ने मिलकर सरस्वती पूजा की थी. पूजा संपन्न होने के बाद सोमवार की रात ये लोग अन्य युवकों के साथ पंडाल के बाहर सो गए. रात करीब 1 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो बिजली पोल में टक्कर मारते हुए पूजा पंडाल में घुस गई. घटना में पंडाल के बाहर सो रहे पीयूष कुमार और कुंदन कुमार समेत 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन–फानन में गावां सीएचसी पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना में बोलेरो वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें : राज्य में हुआ स्टार्टअप इकोसिस्टम का पुनर्जन्मः चैंबर अध्यक्ष
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?
![like](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/wow.png)