गिरिडीह : बेंगाबाद में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल
Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर विश्नीशरण गांव के पास मंगलवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. बताया गया कि छोटकी खरगडीहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया. […]
![गिरिडीह : बेंगाबाद में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल](https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/बेंगाबाद-1.jpg)
Bengabad (Giridih) : गिरिडीह जिले के बेंगाबाद-छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर विश्नीशरण गांव के पास मंगलवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. बताया गया कि छोटकी खरगडीहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पर तीन युवक सवार थे. बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी सोमा हंसदा के पुत्र संजय हंसदा (20 वर्ष) के रूप में की गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे श्रीलाल हेंब्रम व राहुल बेसरा गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, संजय हंसदा व श्रीलाल हेंब्रम अपने रिश्तेदार के घर विष्णीशरण गए थे. वे लोग एक अन्य युवक के साथ किसी काम से बाइक से बेंगाबाद बाजार गए थे. लौटने के क्रम में तीनों हादसे का शिकार हो गए. मौके पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया. वहीं, संजय हांसदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा. इस बीच पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन को ले जाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने वाहन को ले जाने से रोक दिया.
यह भी पढ़ें : राज्य सरकार के सरकारी सेवक शर्तों के साथ सोशल मीडिया का उपयोग कर सकेंगे, गाइडलाइन जारी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?
![like](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://ekhabari.com/assets/img/reactions/wow.png)