गोड्डा : मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर पलटा, दबकर किशोर की मौत
Pathargama (Godda) : पथरगामा थाना क्षेत्र के बड़ा केंदुआ में मंगलवार को मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर के नीच बदकर एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान कस्तूरिया गांव निवासी मनोज साह के पुत्र जेलर साह(16 वर्ष) के रूप में हुई. कस्तूरिया […]
Pathargama (Godda) : पथरगामा थाना क्षेत्र के बड़ा केंदुआ में मंगलवार को मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल ट्रैक्टर अचानक पलट गया. इस घटना में ट्रैक्टर के नीच बदकर एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान कस्तूरिया गांव निवासी मनोज साह के पुत्र जेलर साह(16 वर्ष) के रूप में हुई. कस्तूरिया की उपमुखिया अनीता देवी ने बताया कि नहर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर का एक पैर टूट गया है.
जानकारी मिलते ही पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार दल–बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घायल चालक को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. वहीं, एक अन्य दुर्घटना एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के पांडु बथान के समीप की है. बताया जाता है कि सड़क निर्माण में शामिल ट्रक की चपेट में आकर भूटन महतो की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?