रामगढ़: जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

Ramgarh: सोमवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक बड़का गांव रोशन लाल चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग राजीव जायसवाल सहित अन्य बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने उपायुक्त सहित बैठक […]

Jan 28, 2025 - 05:30
 0  1
रामगढ़: जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

Ramgarh: सोमवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक बड़का गांव रोशन लाल चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग राजीव जायसवाल सहित अन्य बैठक में शामिल हुए. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी की विभागीय निर्देशानुसार रामगढ़ जिला के लिए सहायक आचार्य के वर्ग एक से पांच के लिए 324 एवं वर्ग 6 से 8 के लिए 429 पदों का सृजन किया गया है. जिसके विरुद्ध पूर्व में वर्ग 1 से 5 तक के लिए सृजित कुल 345 पदों का प्रत्यर्पण किया जाना है.

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा समिति के अन्य सदस्यों के साथ पूर्व में सृजित कुल 345 पदों के विद्यालय स्तर पर प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने मर्जर के उपरांत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े स्कूल के भवनों के सकारात्मक उपयोग को लेकर भी सभी के साथ चर्चा की एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को 15 फरवरी तक इस संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिया.

अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत डीसी ने की बैठक 

सोमवार को ही उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके समाहरणालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक रामगढ़ ममता देवी, विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित अन्य बैठक में उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिदार्थ शंकर चौधरी के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कल्याण विभाग के समक्ष 9 मामले सामने आए हैं. बैठक के दौरान उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों के साथ 9 मामलों के तहत अब तक किए गए कार्यो के संबंध में विचार विमर्श करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow