रामगढ़: पैसे लेकर अबुआ आवास का लाभ दिलाने की शिकायत पर डीसी ने लिया संज्ञान
Ramgarh: रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुके लोगों को पुनः अबुआ आवास योजना के तहत लाभ दिए जाने संबंधित शिकायत पर उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद उन्होंने उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो को मामले में […]

Ramgarh: रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त कर चुके लोगों को पुनः अबुआ आवास योजना के तहत लाभ दिए जाने संबंधित शिकायत पर उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लिया है. जिसके बाद उन्होंने उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस मामले की स्थल जांच करने एवं बड़काचुम्बा पंचायत के पंचायत सचिव एवं मुखिया से स्पष्टीकरण पूछते हुए दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उप विकास आयुक्त ने जांच के उपरांत राशि की वसूली करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रखड विकास पदाधिकारी मांडू को दिए हैं.
बता दें कि बड़काचुम्बा पंचायत के पंचायत सचिव, लाभुक एवं पंचायत के मुखिया पर आरोप है कि उनकी मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास प्राप्त व्यक्तियों से मोटी रकम लेकर पुनः अबुआ आवास दे दिया गया. जिस कारण वास्तविक व्यक्तियों को आवास नही मिल पा रहा है. पूर्व में प्रधानमंत्री आवास प्राप्त व्यक्तियों दुखन प्रजापति पिता बैजनाथ प्रजापति है. दुखन प्रजापति की पत्नी फुलकी देवी को पुनः अबुआ आवास दिया गया है. जगरनाथ प्रजापति पिता पारसनाथ प्रजापति है. जगरनाथ प्रजापति की पत्नी संगीता देवी को पुनः अबुआ आवास दिया गया है. वागेश्वरी देवी पति भोला करमाली को पूर्व में इंदिरा आवास मिला था तथा पुनः वागेश्वरी देवी पति भोला करमाली को ही अबुआ आवास दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा : बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
What's Your Reaction?






