रामगढ़ विधानसभा में 20 व बड़कागांव में 23 राउंड होगी मतगणना : डीसी

Ramgarh : रामगढ़ जिले की दोनों विधानसभा सीटों रामगढ़ व बड़कागांव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रामगढ़ विधानसभा की मतगणना 20 राउंड में पूरी होगी, जबकि बड़कागांव की मतगणना 23 राउंड होगी. यह जानकारी डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने […]

Nov 23, 2024 - 05:30
 0  2
रामगढ़ विधानसभा में 20 व बड़कागांव में 23 राउंड होगी मतगणना : डीसी

Ramgarh : रामगढ़ जिले की दोनों विधानसभा सीटों रामगढ़ व बड़कागांव की मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. मतगणना शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रामगढ़ विधानसभा की मतगणना 20 राउंड में पूरी होगी, जबकि बड़कागांव की मतगणना 23 राउंड होगी. यह जानकारी डीसी चंदन कुमार ने शुक्रवार को दी. उन्होंने मतगणना कार्य में लगे मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ रामगढ़ महाविद्यालय में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने उन्हें चुनाव आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना करने का निर्देश दिया. कहा कि आपसी समन्वय बनकार इसे पूरा करें. सभी को शनिवार की सुबह तय समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर ड्यूटी संभालें. किसी प्रकार की दुविधा होने पर अपने वरीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर उसे दूर करें.

डीसी ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने व सफलता  पूर्वक मतगणना संपन्न कराने का निर्देश दिया. मतगणना रामगढ़ महाविद्यालय में बनाए गए सेंटर पर होगी. बड़कागांव विधानसभा की 20 टेबलों पर 23 राउंड व रामगढ़ विधानसभा की 20 टेबलों पर 20 राउंड की मतगणना होगी.

यह भी पढ़ें : रांची : ओरमांझी में अपराधियों ने 2 युवकों को मारी गोली, हालत गंभीर

[wpse_comments_template]

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow