Adityapur : नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को जलापूर्ति रहेगी बाधित, सभी मेजर लीकेज होंगे दुरुस्त
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार 23 नवंबर को पाइप लाइन जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान कल सभी मेजर लीकेज को दुरुस्त करने के कार्य किये जायेंगे. प्रशासक रवि प्रकाश ने लीकेज के जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में एक सूचना नगर निगम कार्यालय से जारी की गई है. […]
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार 23 नवंबर को पाइप लाइन जलापूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान कल सभी मेजर लीकेज को दुरुस्त करने के कार्य किये जायेंगे. प्रशासक रवि प्रकाश ने लीकेज के जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में एक सूचना नगर निगम कार्यालय से जारी की गई है.
मुख्य जलापूर्ति की फीडर लाइन में लीकेज
बताया गया है कि औद्योगिक क्षेत्र की ओर से आने वाले मुख्य जलापूर्ति की फीडर लाइन में लीकेज पाया गया है जिसकी मरम्मत के लिए एजेंसी द्वारा कल युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा. इस मौके पर पदाधिकारी की भी मौजूदगी रहेगी ताकि कार्य को शीघ्र संपन्न किया जा सके. हालांकि नमी होने के कारण कार्य में बाधा हो रही है जिस कारण पूरी रात पंपिंग बंद रहेगी एवं कल इस कार्य को संपन्न करने के लिए जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी.
विभिन्न वार्डों में टैंकर से होगी जलापूर्ति
वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों में टैंकर द्वारा जलापूर्ति करवाई जाएगी. वहीं प्रशासक ने अन्य मुख्य पाइपलाइन फीटरों को लीकेज की जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनकी जानकारी में कहीं भी पाइपलाइन लीकेज हो उसकी जानकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नया जलापूर्ति कार्य को संपन्न करने का अनुमानित टारगेट अगस्त 2025 तक दिया गया है. जिसका कार्य इनदिनों द्रुत गति से चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chandil: ग्रामीणों ने पकड़ा आठ फीट का अजगर, वन विभाग को सौंपा
[wpse_comments_template]
What's Your Reaction?