रामगढ़ : पानी निकासी का रास्ता किया बंद, मामला पहुंचा थाने
Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद के बाद मामला थाना तक पहुच गया है. इस मामले को लेकर होन्हे निवासी राजकिशोर नायक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दिए आवेदन में उसने कहा है कि लंबे समय से उसके […]

Ramgarh : रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के होन्हे गांव में पानी निकासी को लेकर हुए विवाद के बाद मामला थाना तक पहुच गया है. इस मामले को लेकर होन्हे निवासी राजकिशोर नायक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाने में दिए आवेदन में उसने कहा है कि लंबे समय से उसके घर के सामने एक रास्ता था, जिस पर बरसात का पानी निकलता है. लेकिन पिछले 25 फरवरी को पड़ोसी जागेश्वर नायक, बहादुर नायक, सुमन नायक ने मिलकर आने जाने वाला रास्ता के साथ-साथ पानी निकासी को भी बन्द कर दिया. थोड़ा जो रास्ता बचा था उसे भी मिन्हाज अंसारी ने बन्द कर दिया. मना करने पर वे लोग गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये. उन्होंने पुलिस से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
What's Your Reaction?






