रामनवमी को लेकर नगर निगम की बैठक, कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश

Ranchi :  रांची नगर निगम कार्यालय में आज प्रशासक संदीप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी रामनवमी आयोजन समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में विभिन्न समितियों से सुझाव लिए गये. इस दौरान सभी समितियों से अपील की गयी कि वे पर्व के दौरान नगर निगम के साथ समन्वय बनाए […]

Apr 4, 2025 - 17:30
 0  1
रामनवमी को लेकर नगर निगम की बैठक, कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश

Ranchi :  रांची नगर निगम कार्यालय में आज प्रशासक संदीप सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी रामनवमी आयोजन समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

इस बैठक में विभिन्न समितियों से सुझाव लिए गये. इस दौरान सभी समितियों से अपील की गयी कि वे पर्व के दौरान नगर निगम के साथ समन्वय बनाए रखें और व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि रांची में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से मनाया जा सके.

प्रशासक ने नगर निगम के कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने का निर्देश दिया और सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा.

निगम ने नागरिकों की समस्या व शिकायत के समाधान के लिए नंबर जारी किये हैं. साथ ही अपील की है कि किसी भी शिकायत के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें, ताकि समस्याओं का समाधान किया जा सके.

टोल-फ्री नंबर : 18005701235

अन्य नंबर : 9431104429, 0651-2200011, 0651-2200025

बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रविंद्र कुमार और गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, अधीक्षण अभियंता, कार्यालय अधीक्षक, नगर प्रबंधक समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

अधिकारियों के अलावा बैठक में महावीर मंडल, महावीर मंडल महानगर, चैती दुर्गा पूजा समिति, धुर्वा महावीर मंडल, श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति, रामनवमी श्रृंगार समिति समेत अन्य रामनवमी आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों ने शामिल हुए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow