गिरिडीह : गांडेय के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Gandey (Giridih) : गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ गांव के समीप सिमेंट लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. मृत चालक की पहचान धनबाद जिले के भागा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई. अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित दो घरों की दीवार तोड़ते हुए घर […]

Nov 23, 2024 - 05:30
 0  2
गिरिडीह : गांडेय के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Gandey (Giridih) : गांडेय-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बेलाटांड़ गांव के समीप सिमेंट लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. मृत चालक की पहचान धनबाद जिले के भागा निवासी विकास कुमार के रूप में हुई. अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे स्थित दो घरों की दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया. घरवाले सुरक्षित बच गए. गांव के कोटन यादव व नेपाल यादव के घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जाती है. सूचना पाकर अहिल्यापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और ट्रक के नीचे दबे चालक को निकालने में जुट गई. करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक की स्टेरिंग के साथ दबे चालक के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में फिर बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार: राष्ट्रीय जनता दल

[wpse_comments_template]

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow