रांची की जगप्रीत ने बाल गीता का गुरमुखी में किया अनुवाद, दुबई में हुई सम्मानित

Ranchi: रांची की जगप्रीत कौर ने बाल गीता का गुरमुखी में अनुवाद किया. जगप्रीत की स्कूली शिक्षा रांची के गुरुनानक स्कूल में हुई थी और वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में रह रही हैं. बाल गीता स्वस्ति योग के संस्थापक, डॉ. विकास चौथे और डॉ. श्वेतांबरी चौथे द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई है. पुस्तक का दुबई […]

Nov 23, 2024 - 05:30
 0  2
रांची की जगप्रीत ने बाल गीता का गुरमुखी में किया अनुवाद, दुबई में हुई सम्मानित

Ranchi: रांची की जगप्रीत कौर ने बाल गीता का गुरमुखी में अनुवाद किया. जगप्रीत की स्कूली शिक्षा रांची के गुरुनानक स्कूल में हुई थी और वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में रह रही हैं. बाल गीता स्वस्ति योग के संस्थापक, डॉ. विकास चौथे और डॉ. श्वेतांबरी चौथे द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई है. पुस्तक का दुबई में 10 नवंबर को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग व स्थिरता सम्मेलन में विमोचन किया गया. कार्यक्रम में गुरु नानक दरबार, दुबई के महाप्रबंधक डॉ एसपी सिंह ने भाग लिया. बाल गीता बच्चों के लिए भगवत गीता की शिक्षाओं का एक सरल व मनोरंजक संस्करण है, जिसमें दैनिक जीवन की परिस्थितियां व समस्याएं हैं, साथ ही उन चुनौतियों के उत्तर व समाधान है कि आपको उनसे कैसे निपटना चाहिए. यह पुस्तक बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए है. अमेज़न व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

जगप्रीत चाहती हैं कि हर बच्चा इस पुस्तक को पढ़े व अधिक मजबूत और साहसी बने. यह निश्चित रूप से एक बच्चे का भविष्य बदल देगा क्योंकि ये शिक्षाएं कभी भी स्कूल में नहीं दी जाती हैं. साथ ही जगप्रीत को दुबई सरकार द्वारा इको योग रिट्रीट्स: आधुनिक योगी के लिए सतत पर्यटन पर एक पेपर पेश करने के लिए आमंत्रित किया गया था, स्पोर्ट्स फॉर ऑल फेडरेशन, दुबई से एक विशेष निजी आमंत्रण प्रायोजक वीज़ा प्राप्त हुआ. यह पहला अंतर्राष्ट्रीय योग व स्थिरता सम्मेलन स्वस्ति योग केंद्र, यूएई स्पोर्ट्स फॉर ऑल फेडरेशन, दुबई, जनरल अथॉरिटी ऑफ स्पोर्ट्स और दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा सह-आयोजित किया गया था. इसमें सैयद अली अलाजिल, अहमद इब्राहिम और सुश्री नौफ मारवाई ने भाग लिया था. जगप्रीत को पद्मश्री पुरस्कार विजेता नौफ मारवाई द्वारा सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें –ED ने बांग्लादेशी घुसपैठ कराने के आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, भेजे गये जेल

[wpse_comments_template]

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow