राहुल गांधी ने कहा, चुनाव ने साफ कर दिया कि देश पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहता 

  हमने भाजपा, हिंदुस्तान की संस्थाओं, शासन का ढांचा, सीबीआई, ईडी, आयकर और आधी न्यायपालिका के खिलाफ लड़ा.  नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने संस्थाओं डराया और धमकाया NewDelhi :  लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से रोक देने को बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को कहा […]

Jun 5, 2024 - 05:30
 0  4
राहुल गांधी ने कहा, चुनाव ने साफ कर दिया कि देश पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहता 
राहुल गांधी ने कहा, चुनाव ने साफ कर दिया कि देश पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहता 

  हमने भाजपा, हिंदुस्तान की संस्थाओं, शासन का ढांचा, सीबीआई, ईडी, आयकर और आधी न्यायपालिका के खिलाफ लड़ा.  नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने संस्थाओं डराया और धमकाया

NewDelhi :  लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से रोक देने को बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को कहा कि इस चुनाव ने साफ संदेश दिया है कि लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहते. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गठन के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से कवायद पर कोई भी फैसला विपक्षी गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे.  राहुल गांधी ने संवादददाताओं से कहा, हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया गठबंधन की कल बुधवार को बैठक होगी, उसमें इस बारे में चर्चा होगी.                                                                                                     नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संविधान बचाने में गरीबों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

राहुल गांधी ने कहा, यह चुनाव हमने भाजपा, हिंदुस्तान की संस्थाओं, शासन का ढांचा, सीबीआई, ईडी, आयकर और आधी न्यायपालिका के खिलाफ लड़ा.  नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने संस्थाओं डराया और धमकाया. उन्होंने कहा कि लड़ाई संविधान को बचाने की थी और संविधान बचाने में गरीबों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.  राहुल गांधी ने कहा,  देश ने साफ कह दिया है कि हम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को नहीं चाहते.  जनता नहीं चाहती कि जिस तरह से पिछले 10 वर्षों देश को चलाया गया है,  वैसे चलाया जाये.

———————————————

कांग्रेस का धीमी मतगणना का आरोप, निर्वाचन आयोग से शिकायत की  

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में गति धीमी होने का दावा करते हुए मंगलवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की.  पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से आग्रह किया कि हर चरण की मतगणना के आंकड़े वेबसाइट पर समयबद्ध तरीके से सार्वजनिक किये जायें. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी और सलमान खुर्शीद शामिल थे.

हमने कोई आरोप नहीं लगाया है

सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, हमें अपनी राज्य इकाइयों और उम्मीदवारों से रिपोर्ट मिली है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2:30 बजे के बाद मतगणना अपडेट मिलने में देरी हो रही है. हमने यह भी बताया कि संसदीय क्षेत्र के आधार पर कोई अपडेट नहीं है. हमने कोई आरोप नहीं लगाया है, हमने सिर्फ अपडेट देने के लिए कहा है.  उनका कहना था, हमारी बात चुनाव आयोग ने सुनी है और कहा है कि वे अपडेट करने में किसी भी तरह की देरी नहीं होने देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow