राहुल गांधी ने कहा, धारावी की जमीन अडानी को देना चाहते थे मोदी, इसलिए महाराष्ट्र सरकार चुरा ली…

Mumbai : राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं. कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडानी, अमित शाह और भाजपा के लोग बैठे थे, तब क्या संविधान की रक्षा की जा रही थी. कहा कि आज पूरा […] The post राहुल गांधी ने कहा, धारावी की जमीन अडानी को देना चाहते थे मोदी, इसलिए महाराष्ट्र सरकार चुरा ली… appeared first on lagatar.in.

Nov 16, 2024 - 17:30
 0  1
राहुल गांधी ने कहा, धारावी की जमीन अडानी को देना चाहते थे मोदी, इसलिए महाराष्ट्र सरकार चुरा ली…

Mumbai : राहुल गांधी ने शनिवार को कहा, नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं. कहा कि जब महाराष्ट्र सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडानी, अमित शाह और भाजपा के लोग बैठे थे, तब क्या संविधान की रक्षा की जा रही थी. कहा कि आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि सरकार धारावी के कारण चोरी की गयी, क्योंकि भाजपा, नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडानी को देना चाहते थे. राहुल गांधी अमरावती में बोल रहे थे.

शरद पवार ने कहा कि गौतम अडानी मीटिंग में शामिल नहीं थे

मामला यह है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 2019 में भाजपा-एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बैठक हुईं थी.बैठक में उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल थे. हालांकि बाद में सफाई दी थी कि बैठक अडानी के आवास पर हुई थी, पर वे मीटिंग में मौजूद नहीं थे. शरद पवार ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गौतम अडानी मीटिंग में शामिल नहीं थे.

भाजपा-आरएसएस के लोग समझते हैं कि संविधान की किताब खोखली है

अपने भाषण में राहुल गांधी ने संविधान का जिक्र करते हुए कहा, यह किताब(संविधान) हमारे लिए सिर्फ एक किताब नहीं है. इसमें जो लिखा है, उसके लिए हजारों साल से हिंदुस्तान में लोग लड़ रहे हैं और मर रहे हैं. राहुल ने कहा कि भाजपा-आरएसएस के लोग समझते हैं कि संविधान की किताब खोखली है. राहुल गांधी ने संविधान को देश का DNA करार दिया. कहा कि इसमें शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी और अंबेडकर की सोच शामिल है, लेकिन भाजपा-आरएसएस यह बात नहीं समझते. वे इसे यह खोखली किताब मानते हैं.

खाली पन्ने वाली किताब का एक वीडियो भी वायरल हुआ था

कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी संविधान पढ़ा नहीं है, इसलिए उन्हें लगता है कि संविधान की लाल किताब खाली है. संविधान की प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा, भाजपा को किताब का लाल रंग पसंद नहीं, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं कि  इसका रंग लाल है या नीला.

याद करें कि पीएम मोदी ने 9 नवंबर को तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी संविधान की जो किताब लेकर घूम रहे हैं, उसके पन्ने खाली हैं. खाली पन्ने वाली किताब का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

The post राहुल गांधी ने कहा, धारावी की जमीन अडानी को देना चाहते थे मोदी, इसलिए महाराष्ट्र सरकार चुरा ली… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow