आगरा में योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित हैं CM

NewDelhi : यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी होने की वजह से उसके आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग होने का खबर है. जानकारी के अनुसार लखनऊ के लिए टेकऑफ करके ही पायलट को पता चल गया कि ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खराबी है. सीएम आगरा में एक रैली को संबोधित […]

Mar 28, 2025 - 05:30
 0  1
आगरा में योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित हैं CM

NewDelhi : यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के विमान के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी होने की वजह से उसके आगरा में इमरजेंसी लैंडिंग होने का खबर है. जानकारी के अनुसार लखनऊ के लिए टेकऑफ करके ही पायलट को पता चल गया कि ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खराबी है.

सीएम आगरा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे

इसी वजह से तुरंत विमान की आगरा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी. खबर है कि एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सीएम आगरा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.  अधिकारियों ने जानकारी दी कि योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सुरक्षित हैं.

इमरजेंसी लैंडिंग की  जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.  सीएम योगी को विदा कर एयरपोर्ट से लौट गये अधिकारी उलटे पांव एयरपोर्ट  पहुंचे. विमान को ठीक करने के लिए इंजीनियरों को बुलाया गया.  लेकिन खराबी दूर नहीं की जा सकी. इसके बाद सीएम योगी के लिए दूसरा विमान दिल्ली से मंगाया गया.

खबर है कि लगभग पौने दो घंटे तक एयरपोर्ट पर सीएम योगी विमान का इंतजार करते रहे.  विमान  के आने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हुए.

 

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे इमरान प्रतापगढ़ी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow