भाजपा-कांग्रेस का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है. आज शनिवार को भाजपा ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हुई है. भाजपा ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा […]

Jan 11, 2025 - 17:30
 0  2
भाजपा-कांग्रेस का  CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है. आज शनिवार को भाजपा ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हुई है. भाजपा ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा किया है.

भाजपा ने दावा है कि शराब नीति घोटाले से दिल्ली को दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घोटाले के तहत कि कई आप नेताओं को रिश्वत के रूप में मोटी रकम मिली. उधर कांग्रेस के नेता व दिल्ली की CM रहीं शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित भी केजरीवाल पर हमलावर हो गये हैं.

भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं :  संजय सिंह 

भाजपा ने CAG की लीक हुई रिपोर्ट जारी करते हुए दिल्ली सरकार पर एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया हालांकि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मसले पर पलटवार करते हुए पूछा, कैग रिपोर्ट कहां है…ये दावे कहां से आ रहे हैं. पूछा कि क्या ये भाजपा दफ्तर में दाखिल की गयी है? तंज कसा कि भाजपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

बता दें कि कैग की रिपोर्ट को अभी दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाना है. CAG की लीक रिपोर्ट पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, शीश महल पर खर्च किया गया पैसा शराब नीति से आया था. आप को विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए. वे इसे सदन के पटल पर क्यों नहीं रख रहे हैं.

शराब घोटाले से आप नेताओं को रिश्वत मिली है

भाजपा सूत्रों के अनुसार CAG रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शराब घोटाले से सरकारी खजाने को 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पॉलिसी लागू करने में गड़ब़ड़ी की गयी है. यह भी कहा कि आप नेताओं को रिश्वत मिली है. कहा कि मनीष सिसोदिया के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह (GOM) ने विशेषज्ञ पैनल की सिफारिशों को दरकिनार कर दिया था. शिकायतों बाद सभी संस्थाओं को बोली लगाने की अनुमति मिली. लेकिन लाइसेंस जारी करने से पहले बोली लगाने वालों की वित्तीय स्थिति पर खयाल नहीं रखा गया.

सीएजी ने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी उजागर कर दी 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, सीएजी ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पूरी कहानी उजागर कर दी है, जिन्होंने दिल्ली की खुशियों को नष्ट कर दलाल की भूमिका निभाई है. यह वही सीएजी रिपोर्ट है जिसे अरविंद केजरीवाल 2013 में शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ने के लिए लहराते थे और आज उसी सीएजी रिपोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को भ्रष्ट घोषित कर दिया है…

10,000-12,000 करोड़ का नुकसान हुआ होगा : संदीप दीक्षित 

कांग्रेस नेता और नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि   सीएजी ने कहा है कि शराब नीति में 2000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. अब यह साफ हो गया है कि केजरीवाल ने  गलत किया है. अगर शराब नीति की वजह से 6 महीने में 2000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, तो हमें लगता है कि 10,000-12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow