गुजरात में बारिश से 16 लोगों की मौत, बाढ़ जैसे हालात… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गयी, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश […] The post गुजरात में बारिश से 16 लोगों की मौत, बाढ़ जैसे हालात… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गयी, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में बुधवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8500 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और इस संकट में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. अधिकारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य संचालित कर रहे हैं.
#WATCH वडोदरा: गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा निगम वाहन में सवार होकर स्थिति का जायजा लिया।
क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। pic.twitter.com/96M5gfIB0X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
Gujarat CM Bhupendra Patel tweets, “PM Narendra Modi had a telephonic conversation with me regarding the heavy rain situation in Gujarat and got details of the relief and rescue operations. He provided guidance on the protection of lives and livestock of citizens. Also, Gujarat… pic.twitter.com/40zRJgbYqe
— ANI (@ANI) August 28, 2024
मंगलवार को कुल 169 लोगों को बचाया गया : अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कुल 169 लोगों को बचाया गया, जिनमें से अधिकतर खेड़ा और मोरबी जिले के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि 8460 अन्य लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. इनमें नवसारी से लगभग 3,000 तथा वडोदरा और खेड़ा से लगभग एक-एक हजार लोग शामिल हैं. इसी के साथ सोमवार और मंगलवार को दो दिन में 15,000 से अधिक लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पीएम मोदी ने गुजरात में भारी बारिश को लेकर पटेल से फोन पर बात की : मुख्यमंत्री पटेल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात में भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुझसे फोन पर बात की और राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली. सौराष्ट्र क्षेत्र के कई जिलोंदेवभूमि द्वारका, जामनगर, पोरबंदर और राजकोट में बुधवार सुबह छह बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि मे बहुत भारी बारिश हुई. इसमें बताया गया कि देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तालुका में 454 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई, इसके बाद जामनगर में 387 मिमी और जामनगर की जामजोधपुर तालुका में 329 मिमी बारिश हुई.
137 जलाशय, झीलें तथा 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं : विश्वामित्री नदी में बाढ़ आने से शहर के कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं. हालांकि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों का राहत-बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मोरबी, आणंद, देवभूमि द्वारका, राजकोट और वडोदरा में राहत एवं बचाव अभियान के लिए सेना की पांच-पांच टुकड़ियों को तैनात किया गया है. राज्य में 137 जलाशय, झीलें तथा 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गयी है.
खरगे, राहुल ने गुजरात में बाढ़ से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बाढ़ से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया. बुधवार को पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें. गुजरात में बारिश से संबंधित घटनाओं में नौ और लोगों की मौत हो गयी, जिससे ऐसी घटनाओं में दो दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी. खरगे ने एक्स’ पर पोस्ट किया, गुजरात में बाढ़ की स्थिति बेहद चिंताजनक है क्योंकि कई लोगों की जान चली गयी है और वे लापता हैं.
जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना. हमारी संवेदनाएं प्रभावित लोगों के साथ हैं, जिन्हें तत्काल भोजन और चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है. राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है. इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.
राजस्थान के माउंट आबू और गंगानगर में भारी बारिश : राजस्थान में विभिन्न हिस्सों में मानसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में माउंट आबू तथा गंगानगर में भारी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश अभी जारी रहेगी, मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई. इस दौरान गंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई. सबसे अधिक 86.2 मिलीमीटर बारिश गंगानगर के चूनावढ़ में हुई, माउंट आबू में 88.2 मिमी., गंगानगर के केसरीसिंहपुर में 73 मिमी और गजसिंहपुर में 67 मिमी. बारिश हुई. उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा तथा अलवर में कई जगह मध्यम दर्ज की बारिश हुई.
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भारत को सांस लेने का मौका दिया : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे संख्या बल के लिहाज से नहीं, बल्कि इस मायने में अहम हैं कि एक बार फिर से भारत को सांस लेने और इसके संस्थानों को काम करने का मौका मिला है. उन्होंने पीटीआई के विशेष कार्यक्रम ‘@4पार्लियामेंट स्ट्रीट में समाचार एजेंसी के संपादकों के साथ बातचीत में यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस बात को स्वीकार करे या न करे, लेकिन कुछ मुद्दों पर सरकार के हालिया यू-टर्न गठबंधन राजनीति की वास्तविकताओं को दर्शाते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री तिवारी का मानना है कि भारत को लोकतांत्रिक सुधारों की दूसरी लहर की जरूरत है कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी आगामी विधानसभा चुनावों में जीत की ओर बढ़ रहे हैं, जिसका राष्ट्रीय राजनीति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
दो लड़कियों की फांसी से मौत के मामले में आत्महत्या की पुष्टि : फर्रुखाबाद(यूपी) के एक गांव के बाहर एक पेड़ से दो लड़कियों के शव लटके हुए पाये गये. घटना के एक दिन बाद डॉक्टरों के पैनल ने बुधवार को कहा कि पोस्टमार्टम के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों लड़कियों की मृत्यु दम घुटने से हुई है. इससे दोनों के आत्महत्या करने का संकेत मिलता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वीडियोग्राफी के साथ, डॉक्टर के पैनल से शवों का पोस्टमार्टम कराया.
उन्होंने कहा कि इन लड़कियों की मौत फांसी लगाने से हुई है और उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि दुष्कर्म की आशंका को देखते हुए, स्लाइड बनाई गयी है. जिसे जांच के लिए भेजा गया है. इस बीच, एक मृतक लड़की के पिता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आए तथ्य झूठे है और यह रिपोर्ट फर्जी है.
चीतों को लाने के प्रयास तेज, केन्या के साथ बातचीत जारी : भारत ने इस साल के अंत तक 12-14 और चीतों को लाने के प्रयास तेज कर दिये हैं. इस सिलसिले में एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी स्तर पर बातचीत करने के लिए जल्द ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर सकता है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पीटीआई-भाषा को जानकारी मिली है कि केन्या के साथ भी बातचीत की जा रही है और एक समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. एक अधिकारी ने कहा, हम इस मामले पर दक्षिण अफ्रीका के साथ सक्रियता से बातचीत कर रहे हैं. एक प्रतिनिधिमंडल जमीनी स्तर पर बातचीत करने के लिए सितंबर के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा. चीतों का अगला समूह इन दोनों में से किसी भी देश से आ सकता है.
उद्धव ठाकरे ने कहा, महायुति सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मुद्दे को लेकर बुधवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि महायुति सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सिंधुदुर्ग की मालवण तहसील में राजकोट किले में 17वीं सदी के मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फुट ऊंची प्रतिमा सोमवार को अपराह्न करीब एक बजे गिर गयी थी. पिछले साल चार दिसंबर को इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले की मौजूदगी में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सरकार का यह दावा करना बेशर्मी की पराकाष्ठा है कि मालवण किले में शिवाजी महाराज की प्रतिमा हवा के कारण गिरी. कहा कि सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) एक सितंबर को दक्षिण मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक मार्च निकालेगी.
पाकिस्तान में बिजली दरों में वृद्धि और नये करों के विरोध में हड़ताल : पाकिस्तान में बिजली की दरों में वृद्धि और दुकानदारों पर लगाये गये नये करों के विरोध में बुधवार को व्यापारी हड़ताल पर चले गये. प्रमुख शहरों और नगरीय क्षेत्रों में अपने कारोबार बंद कर दिये. पिछले महीने पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ सात अरब अमेरिकी डॉलर के नये ऋण के लिए समझौता किये जाने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने बिजली की दरों में लगातार वृद्धि की है. इन बढ़ती दरों ने भारी असंतोष पैदा कर दिया है और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को पूरे पाकिस्तान में अधिकतर बाजार बंद रहे, हालांकि दवाओं की दुकानें और किराना दुकानें खुली रहीं. हड़ताल कर रहे एक नेता काशिफ चौधरी ने कहा कि आम जनता को असुविधा न हो, इसलिए इन दुकानों को बंद नहीं किया गया.
The post गुजरात में बारिश से 16 लोगों की मौत, बाढ़ जैसे हालात… सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?