वायनाड : भूस्खलन के बाद 300 लोग अब भी लापता, तलाश अभियान जारी, मरने वालों की संख्या 201 पार
Wayanad : केरल के एडीजीपी एमआर अजित कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वायनाड के मुंडक्कई में भारी बारिश के बावजूद बड़े पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान जारी है. लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं. भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या कल 190 तक पहुंच गयी […] The post वायनाड : भूस्खलन के बाद 300 लोग अब भी लापता, तलाश अभियान जारी, मरने वालों की संख्या 201 पार appeared first on lagatar.in.
Wayanad : केरल के एडीजीपी एमआर अजित कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वायनाड के मुंडक्कई में भारी बारिश के बावजूद बड़े पैमाने पर खोज एवं बचाव अभियान जारी है. लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं. भारी बारिश के कारण मंगलवार को हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या कल 190 तक पहुंच गयी थी, जबकि अधिकारियों ने यह संख्या बढ़ने की आशंका जताई है
STORY | Kerala landslides: 201 people dead, 264 injured, says Health Department
READ: https://t.co/gIqpV5Ms27#WayanadLandslide #WayanadDisaster pic.twitter.com/9v4UABIR1Y
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
STORY | Kerala landslides: 195 people dead, says Wayanad district Collector
READ: https://t.co/p3AQvvtU0F
(PTI Photo) #WayanadLandslide #WayanadDisaster pic.twitter.com/xKPDV7CFOI
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
“#Update:Day4 #WayanadLandslides #OpMadad-Bailey Bridge connecting #Chooralmala with #Mundakkai handed over to Civil Adm. -High earth movement eqpt shifted to other side. Vehicle movement being regulated by Civil adm. -Meeting held at DC Wayanad office,” posts PRO Defence Kochi… pic.twitter.com/1RIA7RtC0u
— Press Trust of India (@PTI_News) August 2, 2024
कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं, लेकिन वास्तविक संख्या का पता राजस्व विभाग द्वारा विवरण एकत्र करने के बाद ही लगाया जा सकेगा. उन्होंने कहा, अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लगभग 300 लोग अब भी लापता हैं. राजस्व विभाग विवरण एकत्र करने में लगा हुआ है. एक-दो दिन में तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 201 लोगों की मौत हो गयी है, 264 घायल हैं
एडीजीपी ने कहा, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों को छह जोन में विभाजित किया गया
राज्य में कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी ने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों को छह जोन में विभाजित किया गया है और श्वान दस्तों के साथ अलग-अलग टीम ने तलाश अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि केरल पुलिस विशेषज्ञ एजेंसियों की मदद से चलियार नदी में कोझिकोड शहर तक तलाश अभियान चलाएगी. कुमार ने कहा, हम नदी में भी तलाश अभियान संचालित कर रहे हैं. कल हमें पोथुकल से शव मिले थे. इसलिए अब हमने चलियार नदी के किनारे से लेकर कोझिकोड शहर तक के सभी पुलिस थानों को अपने-अपने इलाकों में तलाश अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मलप्पुरम जिले में चलियार नदी के तट से शव मिलने की खबरें हैं. अधिकारियों ने बताया था कि मलप्पुरम से होकर बहने वाली चलियार नदी के आसपास से मिले 143 शव और शरीर के कई अंग वायनाड लाए गए हैं.
बचावकर्मियों की 40 सदस्यीय टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया
वायनाड जिले में भूस्खलन के चौथे दिन शुक्रवार को बचावकर्मियों की 40 टीम ने बारिश और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच तलाश अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 190 फुट लंबे बेली ब्रिज का निर्माण पूरा होने से बचाव अभियान में तेजी आयी है. इस पुल के रास्ते उत्खनन मशीनों सहित भारी मशीनें और एम्बुलेंस मुंडक्कई और चूरलमाला तक पहुंच पायेगी. रक्षा सूत्रों ने बताया कि बचावकर्मियों ने सुबह सात बजे श्वान दल के साथ तलाश अभियान शुरू किया. बचावकर्मियों की 40 टीम भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के छह जोन अट्टामाला और आरणमाला, मुंडक्कई, पुंचिरिमट्टम,वेल्लारीमाला गांव, जीवीएचएसएस वेल्लारीमाला में पीड़ितों की तलाश करेंगी.
बचाव दल उन शवों की खोज करेंगे, जो संभवतः बहकर नीचे चले गये हैं
बचावकर्मियों की टीम में सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), डीएसजी, तटरक्षक बल, नौसेना और एमईजी के कर्मियों के साथ-साथ तीन स्थानीय लोग और वन विभाग का एक कर्मचारी शामिल होगा. उन्होंने बताया कि चलियार के 40 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित आठ पुलिस थाने के पुलिसकर्मी और स्थानीय तैराक बलों के साथ मिलकर उन शवों की खोज करेंगे, जो संभवतः बहकर नीचे चले गये हैं या नदी के किनारे फंसे हुए हैं. योजना के अनुसार, बचाव दल नदी के किनारों और उन क्षेत्रों पर तालाश अभियान संचालित करेंगे जहां शव फंसे होने की आशंका है.
The post वायनाड : भूस्खलन के बाद 300 लोग अब भी लापता, तलाश अभियान जारी, मरने वालों की संख्या 201 पार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?