अमित शाह ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम रेखा गुप्ता के साथ बैठक की, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर चर्चा
NewDelhi : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. खबर है कि बैठक में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया. दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. इस बात को लेकर सहमति बनी कि […]

NewDelhi : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. खबर है कि बैठक में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर मंथन किया गया. दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया. इस बात को लेकर सहमति बनी कि दिल्ली में क्राइम होने की स्थिति में अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्यमंत्री श्रीमती @gupta_rekha, दिल्ली के गृह मंत्री श्री @ashishsood_bjp और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। pic.twitter.com/7f492MSldK
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 28, 2025
एलजी विनय सक्सेना भी बैठक में शामिल हुए
कानून व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा मंत्री आशीष सूद, एलजी विनय सक्सेना शामिल हुए. साथ ही केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी विवेक गोगिया समेत अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में शिरकत की. अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये.
बैठक में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात की गयी
खबर है कि बैठक में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के अवैध रूप से दिल्ली में रहने को लेकर विशेष चर्चा की गयी दिल्ली के डार्क स्पॉट को चिह्नित कर वहां पुलिस की गश्त बढ़ाने, क्राइम नेटवर्क, साइबर क्राइम, इंटर स्टेट क्रिमिनलस व गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर फोकस किया गया. बैठक में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की बात की गयी.
दिल्ली वासियों को 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जायेगी : रेखा गुप्ता
बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार का रवैया केंद्र के साथ सहयोग नहीं करने का था. आज की बैठक में ट्रैफिक की भीड़भाड़, जलभराव सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. कानून-व्यवस्था बनाये रखने में अभियोजन और कलेक्टर कार्यालय की भूमिका पर भी चर्चा की गयी. दिल्ली वासियों को 100 प्रतिशत सुरक्षा दी जायेगी. साथ ही महिला सुरक्षा पर प्रमुख रूप से चर्चा की गयी. कहा कि मासिक रूप से रिव्यू बैठक होगी. सारे विषयों पर दिल्ली सरकार केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में काम करेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






