पाकिस्तान अफगान सीमा पर भीषण लड़ाई जारी, 19 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर
Islamabad : पाकिस्तान अफगान सीमा से बडी खबर आ रही है. खबर यह है कि पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में किये गये हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान ने जवाबी कार्र्वाई का है. अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच सीमा पर भीषण संघर्ष जारी है. जानकारी के अनुसार 19 पाकिस्तानी सैनिक […]
Islamabad : पाकिस्तान अफगान सीमा से बडी खबर आ रही है. खबर यह है कि पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में किये गये हवाई हमले के बाद अफगानिस्तान ने जवाबी कार्र्वाई का है. अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच सीमा पर भीषण संघर्ष जारी है. जानकारी के अनुसार 19 पाकिस्तानी सैनिक और तीन अफगान नागरिकों की मौत हो गयी है. पाकिस्ता सीमा से सटे पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भीषण लड़ाई जारी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा है कि अफगान बलों ने खोस्त प्रांत के अली शिर जिले में कई पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को आग के हवाले कर दिया है.
पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा
पक्तिका प्रांत के दंड-ए-पाटन जिले में दो पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया गया है. एपी के अनुसार, अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के घातक हवाई हमलों का बदला लेने के लिए उसके सैन्य बलों ने पाकिस्तान के अंदर कई ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान ने पिछले मंगलवार को पक्तिका प्रांत के सात गांवों पर हवाई हमला किया था. रक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अफगान सैनिकों ने शनिवार सुबह कुर्रम जिले में कई पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार अफगान सैनिकों ने घोजगढ़ी, माथा संगर, कोट राघा और तारी मेंगल इलाकों में स्थित सीमा चौकियों पर हल्के व भारी हथियारों से हमला किया.
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उसकी सेनाओं ने पाकिस्तान के उन स्थानों को हमला किया, जिन्हें अफगानिस्तान पर हमलों की योजना और ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. हालांकि मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारजामी ने यह नहीं बताया गया कि हमलों को कैसे अंजाम दिया गया.
What's Your Reaction?