‘पुलिस स्मृति दिवस’ : अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

NewDelhi :  हर साल 21 अक्टूबर के दिन वीर पुलिस कर्मियों और जवानों के बलिदान को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.पुलिस स्मृति दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य […] The post ‘पुलिस स्मृति दिवस’ : अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि appeared first on lagatar.in.

Oct 22, 2024 - 05:30
 0  3
‘पुलिस स्मृति दिवस’ : अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

NewDelhi :  हर साल 21 अक्टूबर के दिन वीर पुलिस कर्मियों और जवानों के बलिदान को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.पुलिस स्मृति दिवस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर अमित शाह ने कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है. यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं. -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं. उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं.

नेताजी ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में की थी भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा 

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचने से पहले गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि वर्ष 1943 में आज ही के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने ‘आजाद हिंद फौज’ के सेनापति के रूप में भारत की प्रथम स्वतंत्र सरकार की घोषणा की और इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया. यह ऐतिहासिक कदम अंग्रेजी हुकूमत के ताबूत में आखिरी कील साबित हुआ. आगे लिखा कि दिल्ली चलो के महाघोष के साथ, मां भारती को स्वाधीन करने का संकल्प लेने वाले ‘आजाद हिंद फौज’ के वीर जवान, देशभर के युवाओं के लिए एकजुट होकर ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने की प्रेरणा बने. ‘आजाद हिंद फौज’ के स्थापना दिवस पर सभी वीर सेनानियों को नमन करता हूं. बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर, 1943 के दिन सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की स्थापना के तौर पर अस्थायी भारत सरकार का गठन किया था और इसमें सभी प्रमुख पदों की जिम्मेदारी बोस के पास ही थी.

वीर जवानों के बलिदान के लिए शाह ने दिल से आभार व्यक्त किया

केंद्रीय गृह मंत्री ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि पुलिस स्मरण दिवस पर, मैं उन शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. यह वह दिन है जब हम उन अनगिनत त्यागों का सम्मान करते हैं जो पुलिस कर्मी और उनके परिवार हमारे देश की सुरक्षा के लिए करते हैं. मैं उनके इन बलिदानों के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जो उन्होंने देश के लिए किये हैं.

The post ‘पुलिस स्मृति दिवस’ : अमित शाह ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow