राहुल से मिलने संसद पहुंचे किसान नेता, एमएसपी पर की बात, ले चुके हैं 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय  

किसान नेताओं से मुलाकात के बाद  राहुल गांधी ने कहा, हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है.    NewDelhi :  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मिलने बुलाया […] The post राहुल से मिलने संसद पहुंचे किसान नेता, एमएसपी पर की बात, ले चुके हैं 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय   appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:30
 0  4
राहुल से मिलने संसद पहुंचे किसान नेता, एमएसपी पर की बात, ले चुके हैं 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय  

किसान नेताओं से मुलाकात के बाद  राहुल गांधी ने कहा, हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है.  

 NewDelhi :  कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के प्रतिनिधियों को संसद परिसर में मिलने बुलाया था, लेकिन खबर है कि शुरुआत में उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं मिली.

उन्हें गेट पर ही रोक लिया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि किसान नेताओं को संसद परिसर में आने नहीं दिया जा रहा है.  कहा, हमने किसान नेताओं को यहां मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन  उन्हें यहां संसद में आने नहीं दिया जा रहा है.  वे किसान हैं, शायद यही वजह है कि वे उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं मिल रही है.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि यह कोई टेक्निकल एरर हो. बाद में खबर आयी कि राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए रेल भवन गोल चक्कर जायेंगे.  लेकिन कुछ ही देर में किसान नेताओं को संसद परिसर में आने की इजाजत मिल गयी. जान लें कि किसानों के प्रतिनिधिमंडल से राहुल की मुलाकात सुबह करीब 11 बजे संसद भवन में होनी थी.

हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है

किसान नेताओं से मुलाकात के बाद  राहुल गांधी ने कहा, हमने अपने घोषणापत्र में कानूनी गारंटी के साथ एमएसपी का जिक्र किया है.  हमने आकलन कर लिया है और इसे लागू किया जा सकता है. अभी हमारी एक बैठक हुई थी, जिसमें तय हुआ कि हम बात करेंगे. इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं को सरकार पर दबाव बनाने के लिए कहा गया है कि देश के किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जानी चाहिए.

प्रतिनिधिमंडल में  12 किसान नेता शामिल थे

किसान नेताओं से मिलने वालों में  कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी शामिल थे.  प्रतिनिधिमंडल में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के 12 किसान नेता शामिल थे.

बता दें कि किसानों ने एक बैठक में फैसला लिया है कि वे 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. नये आपराधिक कानूनों का विरोध करेंगे,  इसकी प्रतियां जलायेंगे.

The post राहुल से मिलने संसद पहुंचे किसान नेता, एमएसपी पर की बात, ले चुके हैं 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने का निर्णय   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow