केजरीवाल को चुनाव आयोग का जवाब, फाइनल वोटर लिस्ट छह जनवरी को आयेगी, नाम जोड़ने-हटाने की कार्रवाई जारी

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मतदाताओं के नाम काटने के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि फाइनल वोटर लिस्ट छह जनवरी तक जारी की जायेगी. साथ ही कहा है कि वोटर लिस्ट में बदलाव होता रहता है. बदलाव अभी भी चल […]

Dec 30, 2024 - 05:30
 0  1
केजरीवाल को चुनाव आयोग का जवाब, फाइनल वोटर लिस्ट छह जनवरी को आयेगी, नाम जोड़ने-हटाने की कार्रवाई जारी

NewDelhi : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मतदाताओं के नाम काटने के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब आया है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि फाइनल वोटर लिस्ट छह जनवरी तक जारी की जायेगी. साथ ही कहा है कि वोटर लिस्ट में बदलाव होता रहता है. बदलाव अभी भी चल रहा है. बता दें कि केजरीवाल इन दिनों लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा साजिश रच रही है. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि 15 दिसंबर से बड़े पैमाने पर अभियान शुरू हुआ, जिसमें उनके विधानसभा क्षेत्र नयी दिल्ली में अब तक 5,000 मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन दिये गये थे, जबकि नाम जोड़ने के लिए 7500 आवेदन दाखिल किये गये. आप संयोजक ने दावा किया कि इस घटना उनके निर्वाचन क्षेत्र के 12 फीसदी वोट बदल सकते हैं.

1 जनवरी तक जो भी आवेदन आयेंगे, उसे शामिल किया जायेगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 106,873 है. दावा किया था कि मतदाताओं की यह संख्या 20 अगस्त से 20 अक्टूबर के बीच किये गये संशोधन के बाद 29 अक्टूबर को जारी की गयी लिस्ट के अनुसार है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि केजरीवाल जिस लिस्ट का हवाला दे रहे हैं, उस वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. इसके बाद 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक मिले आवेदनों का निपटारा 24 दिसंबर तक किया गया. कहा कि 1 जनवरी तक जो भी आवेदन आयेंगे, उसे शामिल किया जायेगा. फाइनल लिस्ट 6 जनवरी को जारी होगी. अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि ऑपरेशन लोटस अब उनके निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच गया है. भाजपा चुनाव परिणाम बदलने के लिए मतदाता सूची में हेरफेर करवाने ने की कोशिश कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow